महाराष्ट्र का शनि शिंगणापुर मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा शनि शनि मंदिर है। शनि देव के इस मंदिर को 'जागृत देवस्थान' माना जाता है यानि शनि देव यहाँ स्वयं शिला के रूप में विराजमान हैं। यही कारण है कि शिंगणापुर गाँव के घरों में दरवाज़े नहीं हैं। कहते हैं इस गाँव में कभी चोरी की घटना नहीं होती और यदि कोई चोरी करने की कोशिश करता भी है तो शनि देव स्वयं उसे दंड देते हैं। कहते हैं कि शनिवार के दिन इस मंदिर में यह पूजा करने से शनि दोष का निवारण होता है। शनिवार के दिन विश्व प्रख्यात मंदिर शनि शिंगणापुर में दिनांक 25 मई 2024, को होने वाली पूजा में श्री मंदिर के द्वारा भाग लें और शनिदेव का शुभाशीष पाएं।