जीवन से नकारात्मकता एवं किसी भी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति के साथ कुंडली में उपस्थित कालसर्प दोष से उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे आर्थिक तनाव, दांपत्य जीवन में समस्याएं, असाध्य बीमारियां से निजात पाने के लिए चैत्र कृष्ण नवमी तिथि पर कराएं काल सर्प दोष निवारण पूजा एवं राहु केतु शांति यज्ञ। यह विशेष पूजा प्रयागराज के श्री तक्षकेश्वर तीर्थ मंदिर के आचार्यों द्वारा कराई जाएगी। दिनांक 03 अप्रैल 2024, बुधवार के दिन आयोजित काल सर्प दोष निवारण पूजा एवं राहु केतु शांति यज्ञ में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और कालसर्प दोष के नकारात्मक परिणामों से छुटकारा पाएं।