कालाष्टमी के विशेष मौके पर बुरी शक्तियों एवं शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए श्री काल भैरव तंत्र युक्त महायज्ञ का आयोजिन किया जा रहा है। इस पूजा को करने वाले भक्तों से भगवान काल भैरव प्रसन्न होकर उन्हें साहस एवं शक्ति का आशीष प्रदान करते हैं। माना जाता है कि पूजा के दौरान उच्चारण होने वाले मंत्रों से भक्तों को शक्ति एवं साहस प्राप्त होती है जिससे व्यक्ति शत्रुओं पर विजय हासिल करता है। दिनांक 03 मार्च 2024, रविवार पर होने वाली काल भैरव तंत्रोक्त महायज्ञ अपने आप में विशेष क्योंकि यह कालाष्टमी के शुभपर्व आयोजित होगी। श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लें और खुद को साहसी बनाएं।