हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता माना गया है, ये अपने भक्तों के सभी कष्ट शीघ्र दूर कर देते हैं। मंगलवार का दिन बजरंगबली की पूजा के लिए शुभ माना गया है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने का महत्व और भी बढ़ जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार के दिन ही हनुमान जी की भगवान राम से पहली बार मुलाकात हुई थी, इसलिए ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को "बड़ा मंगल" या "बुढ़वा मंगल" के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि इस दौरान हनुमान जी प्रसन्न रहते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी दुख, संकट, भय और बाधाएं दूर होती हैं।
बड़ा मंगल के शुभ दिन पर किष्किंधा कांड एवं हनुमान साठिका का पाठ करने का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार जो लोग किष्किंधा कांड का पाठ करते हैं, उन्हें संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ करने के बराबर फल मिलता है। वहीं, श्री हनुमान साठिका भगवान हनुमान की स्तुति में एक शक्तिशाली स्तोत्र है। कहते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमान साठिका का पाठ करने से आर्थिक मजबूती, स्थिरता के साथ अच्छे स्वास्थ्य का आशीष मिलता है। इसलिए, बड़ा मंगल के पावन अवसर पर अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान किष्किंधा कांड पाठ और हनुमान साठिका पाठ का आयोजन किया जाएगा। श्री मंदिर के माध्यम से इस विशेष पूजा में भाग लें और जीवन में बाधाओं से मुक्ति, शक्ति एवं आत्मविश्वास प्राप्ति के लिए भगवान हनुमान से आशीर्वाद पाएं।