हिन्दू धर्म में बजरंग बाण की बहुत मान्यता है, बजरंग बाण एक शक्तिशाली साधना है जो जीवन से सभी शत्रुओं को नष्ट करने और साहस पाने के लिए कारगर है। मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर बजरंग बाण का प्रहार होता है, उसे इस संसार में कोई नहीं बचा सकता। वहीं हनुमान शत्रुंजय पाठ को शत्रु नाशक माना गया है। जब अनेक शत्रु जीवन को दुख पहुचाने लग जाए या कोई शक्तिशाली व्यक्ति शत्रु बन जाए तब विनीति भाव से इसका पाठ करना चाहिये। साहस के साथ शत्रु मुक्त जीवन का आशीष पाने के लिए दिनांक 18 मई 2024 को अयोध्या के श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में इस पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री मंदिर के माध्यम से इसमें भाग लें।