जीवन से सभी प्रकार की व्याधियां और नकारात्मक शक्तियों का नाश करने, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने, घर-परिवार एवं व्यवसाय में धन और धान्य की कमी दूर करने तथा जीवन में राज योग द्वारा सभी क्षेत्रों में विपुल यश, विजय, कीर्ति, लाभ आदि की प्राप्ति के लिए दशहरा के महापर्व पर, दिनांक 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार के दिन श्री दुर्गा कुंड मंदिर, काशी के आचार्यों द्वारा आयोजित दशहरा विशेष शत्रु विजय एवं राज योग दायक दुर्गा पूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और अपने जीवन में शत्रुओं पर विजय एवं राज योग प्राप्त करें।