संतान सुख, दुर्भाग्य से मुक्ति पाने एवं नौकरी-व्यापार में उन्नति के साथ सेहतमंद स्वास्थ की प्राप्ति के लिए कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन छठ का पर्व मनाया जाता है। इस त्योहार में भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। इस बार हरिद्वार में स्थित श्री गंगा घाट पर विशेष रूप से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सूर्य अर्घ्य पूजा, छठी मैया पूजा एवं गंगा आरती कराये जाएंगे। लोकआस्था से जुडा ये महापर्व 19 नवंबर 2023, रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस पूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लेकर आप सूर्यदेव के साथ छठी मैया का आशीष प्राप्त करें।