करियर में प्रगति और व्यापार एवं नौकरी में सफलता पाने के साथ आपदाओं और विपत्तियों को दूर करने, सभी ग्रहों के दुष्परिणामों को हटाने, शत्रु नाश और धन लाभ के लिए काशी में विराजित श्री बटुक भैरव मंदिर के आचार्यों द्वारा माघ शुक्ल एकादशी पर 20 फरवरी 2024, मंगलवार के दिन श्री बटुक भैरव आपदा हरण यज्ञ, बटुक भैरव स्त्रोत, काल भैरव अष्टकम में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें।