देवी बगलामुखी आदिशक्ति के सबसे शक्तिशाली रूपों में से एक हैं इन्हें मां पीतांबरा के नाम से भी जाना जाता है। देवी पीतांबरा अपनी अद्भुत शक्तियों से कानूनी विवादों में विजय के साथ व्यापार एवं नौकरी में उन्नति का आशीष देती है। अगर आप भी अपने जीवन में इन सुखों को प्राप्त करना चाहते हैं तो दिनांक 29 फरवरी 2024, गुरुवार को फाल्गुन कृष्ण पंचमी कि विशेष तिथि पर श्री बगलामुखी मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित मां पीतांबरा तंत्र युक्त यज्ञ में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और माता का आशीष पाएं।