देवी बगलामुखी आदिशक्ति के सबसे शक्तिशाली रूपों में से एक हैं, जो अपनी अद्भुत शक्तियों से बुराईयों का नाश करती हैं, इसलिए 24 फरवरी 2024, शनिवार के दिन माघ शुक्ल पूर्णिमा की विशेष तिथि पर शत्रु बुद्धि विनाशिनी मां बगलामुखी तंत्र युक्त महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह महायज्ञ गुवाहाटी में स्थित श्री बगलामुखी मंदिर के आचार्यों द्वारा किया जाएगा। श्री मंदिर के माध्यम से इस विशेष महायज्ञ में भाग लेकर मां बगलामुखी के आशीष से अपने शत्रुओं एवं आसुरी शक्ति से मुक्ति के अलावा राजकरण में सफलता पा सकते हैं।