अष्ट भैरव वैदिक परंपरा में भगवान भैरव के आठ शक्तिशाली रूप हैं। भगवान भैरव भगवान शिव के सर्वोच्च और सबसे प्रतिष्ठित अवतारों में से एक हैं। भगवान भैरव की इन आठ शक्तिशाली रूपों की पूजा करने से जीवन में सुख एवं शांति आती है। यह हमारे सभी भय को दूर करने और ज्ञान, शत्रु से सुरक्षा का आशीष प्रदान करते हैं। वे आठों दिशाओं से भक्त की रक्षा करते हैं। कालाष्टमी के शुभ दिन पर उज्जैन के श्री विक्रांत भैरव मंदिर, में अष्ट भैरव पंचामृत अभिषेक, श्रृंगार एवं भैरव अष्टोत्तर शतनामावली पूजा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 01 मई 2024 को श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लेकर भैरव जी का आशीष प्राप्त करें।