जीवन में शक्ति व सुरक्षा की प्राप्ति, मनोकामना पूर्ति के लिए नवरात्रि के विशेष पर्व पर आदिशक्ति अभिषेकात्मक महापूजा एवं नव दुर्गा यज्ञ का आयोजन काशी में स्थित श्री दुर्गा कुंड मंदिर में किया जा रहा है। दिनांक 15 अप्रैल 2023, को सप्तमी तिथि पर होने वाली इस विशेष अभिषेकात्मक महापूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और जीवन के सभी क्षेत्रों में विपुल यश, कीर्ति, अन्न, धन के साथ अन्य प्रकार की सुख सुविधाओं का शुभाशिष पाएं।