कारोबार एवं व्यापार में वृद्धि पाने, नौकरी में तरक्की पाने, विक्री एवं आमदनी में बढ़ोतरी प्राप्त करने, व्यावसायिक मान-प्रतिष्ठा प्राप्त करने, आर्थिक नुकसानी एवं कर्जे से मुक्ति पाने हेतु 18 नवंबर 2023, शनिवार, लाभ पंचमी के शुभ पर्व पर श्री शक्तिपीठ महालक्ष्मी अम्बाबाई मंदिर, कोल्हापुर के आचार्यों द्वारा आयोजित लाभ पंचमी स्पेशल व्यापार वृद्धि महापूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और आपके व्यापार एवं नौकरी में सफलता की नयी बुलंदियों प्राप्त करें।