🪐वीर हनुमान और शनिदेव के संयुक्त आशीर्वाद से बदल सकती है किसी की भी ज़िंदगी
हिंदू कैंलेडर में सावन समापन के बाद भाद्रपद महीने की शुरुआत होती है। भाद्रपद त्योहारों से भरपूर रहता है, जिसमें जन्माष्टमी, अनंत चतुर्दशी जैसे त्योहार भक्तों के बीच धूमधाम से मनाए जाते हैं। त्योहारों के इस महीने में आराधना और अनुष्ठान भी भव्य हो जाते हैं, जिसके फल से भक्तों को जीवन में नए-नए अवसर मिलते हैं और उन्नति की दिशा मजबूत होती है। इसी दिशा में जीवन में एक के बाद एक आ रही बाधाओं से राहत के लिए हनुमान जी और शनिदेव की आराधना का अवसर है, जो जीवन में बड़े बदलाव ला सकती है।
वीर हनुमान को अपार शक्ति, अटूट भक्ति और संकटमोचन स्वरूप के लिए पूजा जाता है। उन्हें कलियुग का चिरंजीवी देवता माना गया है, जो सच्चे मन से की गई प्रार्थना सुनने में देर नहीं करते। मंगलवार का दिन उनकी आराधना के लिए बेहद शुभ माना गया है। वहीं, शनिदेव को कर्म के अनुसार फल देने वाला देवता माना जाता है, जो इंसान को उसकी कड़ी मेहनत के हिसाब से फल देते हैं। हालांकि, शनिदेव का दिन शनिवार है लेकिन मंगलवार को उनकी पूजा हनुमान जी के साथ करने से अनेकों अनुष्ठानों का फल प्राप्त हो सकता है। इस मंगलवार इन दोनों देवताओं के पुण्य स्थान हनुमान गढ़ी और नवग्रह शनि मंदिर में 11 हजार मूल मंत्र जाप और अभिषेक का आयोजन होने जा रहा है, जो बाधाओं को दूर कर जीवन को आसान बनाने की शक्ति दे सकता है।
🪐जब हनुमान जी ने रावण के चंगुल से कराया था शनिदेव को मुक्त, मिला था ये विशेष आशीर्वाद
पुराणों की एक प्रसिद्ध कथा के अनुसार, लंकायुद्ध के दौरान हनुमान जी ने रावण के बंदीगृह से शनिदेव को मुक्त किया था। इस महान कृपा के बाद शनिदेव ने उन्हें आशीर्वाद दिया था कि जो भी भक्त हनुमान जी की भक्ति करेंगे, उन पर शनि के बुरे प्रभाव नहीं पड़ेंगे। यही कारण है कि शनि पीड़ित व्यक्तियों को हनुमान जी की आराधना से जीवन में बदलाव देखने को मिलता है।
🛕 आखिर क्यों हनुमान जी को सिंदूर और शनिदेव को चढ़ाते हैं तिल और तेल?
लोककथा के अनुसार, हनुमान जी ने एक बार मां सीता को सिंदूर लगाते देखा और कारण पूछने पर पता चला कि ऐसा वह भगवान राम की लंबी उम्र और सुख-शांति के लिए करती हैं। यह सुनकर हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया, ताकि श्री राम उनसे ज्यादा खुश हो जाएं। तभी से उन्हें सिंदूर अर्पण की परंपरा है। साथ ही मान्यता है कि शनिदेव को तिल तेल अभिषेक करने से उनका क्रोध शांत होता है और इस अनुष्ठान से आराधक के जीवन में आ रहीं अड़चनें दूर होनी शुरू हो जाती हैं।
श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लेकर भगवान हनुमान और शनिदेव की संयुक्त कृपा प्राप्त करें और जीवन की अड़चनों से निपटने की दिशा में तेजी से बढ़ें।