भगवान हनुमान से पाएं जीवन की कठिनाइयों पर विजय पाने का आशीर्वाद 🙏
जानें बजरंग बाण पाठ और हरि मर्कट मर्कटाय मंत्र जाप के संयुक्त पाठ का महत्व 💫
सनातन धर्म में भगवान हनुमान को साहस एवं अद्वितीय शक्ति का प्रतीक माना गया है। वहीं इनकी कृपा पाने के लिए मंगलवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है यही कारण है कि सभी भक्त हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन इनकी पूजा करते हैं। इसलिए इस शुभ दिन पर एक विशेष एवं प्रभावशाली पूजा का आयोजन किया जा रहा है, दरअसल यह भव्य अनुष्ठान 21 ब्राहम्णों द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ उज्जैन के मायापति हनुमान मंदिर में संपन्न किया जाएगा। इस भव्य अनुष्ठान में बजरंग बाण पाठ के साथ अत्यंत प्रभावशाली हरि मर्कट मर्कटाय मंत्र का जाप भी किया जाएगा। तुलसीदास जी द्वारा रचित बजरंग बाण को भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सबसे शक्तिशाली माना गया है। कहते हैं कि बजरंग बाण के पाठ से व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य, नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप और असाध्य शारीरिक कष्ट नहीं होता। मान्यता है कि हनुमान जी को समर्पित यह स्तुति का पाठ करने से नकारात्मकता से मुक्ति के साथ हनुमान जी द्वारा संपूर्ण सुरक्षा का आशीष प्राप्त होता है।
वहीं हरि मर्कट मर्कटाय मंत्र हनुमान जी के मर्कट अर्थात वानर रूप को समर्पित एक विशेष मंत्र है। यह मंत्र भगवान हनुमान को समर्पित एक शक्तिशाली मंत्र है, जो अपने गहन आध्यात्मिक और सुरक्षात्मक लाभों के लिए जाना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी के वानर रूप को समर्पित इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आने वाली बाधाओं व कठिनाइयों से मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यताओं के अनुसार इन पवित्र मंत्रों के संयुक्त अनुष्ठान की उर्जा तब और बढ़ जाती है, जब यह अनुष्ठान विशेष रुप से मंगलवार के दिन 21 ब्राह्मणों द्वारा किया जाए। इसलिए मंगलवार के दिन इस विशेष अनुष्ठान का आयोजन उज्जैन में स्थित मायापति हनुमान मंदिर में किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में 21 ब्राह्मणों द्वारा 1008 बजरंग बाण पाठ और 11,000 हरि मर्कट मर्कट मंत्र जाप किया जाएगा। आप भी श्री मंदिर के माध्यम से इस विशेष अनुष्ठान में भाग लें और हनुमान जी से कठिनाइयों और प्रतिकूलताओं पर विजय प्राप्त करने की शक्ति और साहस का आशीर्वाद प्राप्त करें।