🚩भारतीय संस्कृति में भगवान हनुमान को अद्भुत शक्ति, अटूट भक्ति और संपूर्ण सुरक्षा का प्रतीक माना गया है। ऐसा विश्वास है कि जब जीवन में डर, बाधाएँ या दुर्भाग्य बढ़ने लगते हैं, तब हनुमान जी की उपासना व्यक्ति के मन में निडरता, आत्मबल और विजय का प्रकाश जगाती है। वे ऐसे देवता हैं जो हर उस भक्त के साथ खड़े रहते हैं, जो सच्चे मन से उनकी शरण में आता है। शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति के भीतर ऐसा आत्मविश्वास जागृत होता है कि कोई भी कठिन परिस्थिति उसे डिगा नहीं पाती। इसका सर्वोत्तम उदाहरण रामायण में मिलता है जब लक्ष्मण जी युद्धभूमि में मूर्छित हो गए, तब हनुमान जी ने बिना विलंब के पूरा द्रोणागिरि पर्वत उठाकर संजीवनी बूटी लाकर उनके प्राणों की रक्षा की।
🚩उनकी निष्ठा, बुद्धि और साहस से भगवान राम को विजय मिली। इसी कारण उन्हें संकट मोचन कहा गया जो हर युग में अपने भक्तों के संकट हरते हैं और उन्हें बल, भक्ति और विवेक का वरदान देते हैं। इसी दिव्य शक्ति और कृपा के आह्वान हेतु एक विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हनुमान जी को समर्पित पूजन और मंत्रोच्चार विधिवत संपन्न किए जाएंगे, जिससे भय, बाधा और नकारात्मक ऊर्जा से राहत प्राप्त हो सके। यह आयोजन अयोध्या स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में संपन्न होगा वही पवित्र स्थान जहाँ लंका विजय के बाद श्रीराम ने हनुमान जी को सदा विराजमान रहने का आदेश दिया था ताकि वे अयोध्यावासियों और सभी भक्तों की रक्षा कर सकें। तब से आज तक, हनुमान जी इस धरा पर रक्षक, संकट मोचन और भक्तों के सच्चे सहायक के रूप में पूजित हैं।
🙏🚩आप भी श्री मंदिर के माध्यम से आयोजित इस विशेष अनुष्ठान में सहभागी बनें और संकट मोचन हनुमान जी की कृपा से अपने जीवन की सभी बाधाओं, भय और मानसिक दुर्बलताओं से राहत पाकर निडरता और शांति का आशीर्वाद प्राप्त करें। 🚩🙏