🚩 मंगलवार को 1008 हनुमान चालीसा पाठ और संकट मोचन हनुमान अष्टक पाठ का अवसर
सनातन धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना गया है, क्योंकि इस दिन के स्वामी मंगल ग्रह हैं, जो शक्ति, साहस और बाधाओं पर विजय के प्रतीक हैं। हनुमान जी इन्हीं गुणों के स्वामी हैं। मंगलवार को वीर बजरंगी की पूजा करने से जीवन की परेशानियाँ दूर हो सकती हैं और भक्तों को अटूट साहस, आत्मविश्वास और जीवन की चुनौतियों पर विजय की दिशा मिल सकती है।
🚩 हनुमान जी को संकट मोचन क्यों माना जाता है?
लंका युद्ध में हनुमान जी का संकट मोचन स्वरूप उजागर हुआ, जब मेघनाद की शक्ति से लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए। भगवान राम व्याकुल हो उठे और पूरी वानर सेना भी असहाय लगने लगी। ऐसे कठिन समय में हनुमान जी ने साहस दिखाया और संजीवनी बूटी लाने के लिए तुरंत द्रोणगिरि पर्वत की ओर प्रस्थान किया। रावण ने उन्हें रोकने के लिए कालनेमि राक्षस को ब्राह्मण रूप में भेजा, जिसने छलपूर्वक मार्ग भटकाने की कोशिश की लेकिन हनुमान जी ने उसकी पहचान कर उसे मार गिराया। जब वे संजीवनी बूटी को पहचान न सके तो उन्होंने पूरा पर्वत ही उठा लिया और लक्ष्मण जी को जीवनदान दिलाया। हनुमान जी की निष्ठा, शक्ति और बुद्धि से युद्ध का रुख बदल गया और भगवान राम को विजय प्राप्त हुई। इसीलिए वीर बजरंगी संकट मोचन हैं, जो हर विपत्ति को साहस और भक्ति से टालने की शक्ति रखते हैं।
🚩 यह पूजा आपको कठिनाइयों से निकालने में कैसे मदद करेगी?
🔸 1008 हनुमान चालीसा पाठ – गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित यह 40 छंदों वाला शक्तिशाली स्तोत्र हनुमान जी की कृपा पाने, नकारात्मकता दूर करने और मानसिक बल बढ़ाने में सहायक है।
🔸 हनुमान अष्टक पाठ – यह दिव्य स्तोत्र हनुमान जी की विजयगाथाओं का गुणगान करता है, भक्तों को हर समस्या से सुरक्षा दे सकता है और उन्हें अटूट साहस का एहसास करा सकता है।
इस मंगलवार, उज्जैन के मायापति हनुमान मंदिर में 1008 हनुमान चालीसा पाठ और संकट मोचन हनुमान अष्टक पाठ संपन्न किया जाएगा। ये सिद्ध तीर्थ इस अनुष्ठान को और ज्यादा फलदायी बना देते हैं।
श्री मंदिर के माध्यम से इस विशेष पूजा में शामिल हों और हनुमान जी के आशीर्वाद से हर संकट पर विजय का आशीष पाएं!