🧿 सनातन धर्म में श्री काल भैरव की आराधना का विशेष महीना मार्गशीर्ष (अगहन) को माना गया है, क्योंकि इसी महीने भैरव अष्टमी आती है, जो भगवान शिव के उग्र स्वरूप श्री काल भैरव का प्राकट्य दिवस है। मान्यता है कि जन्मोत्सव से ठीक पहले निशित काल में भैरव देवकी पूजा से अचानक आने वाली बाधाओं से दिव्य सुरक्षा संभव है। इस मौके पर काशी के श्री बटुक भैरव मंदिर में 5,00,000 भैरव नाम मंत्र जाप और भैरव महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है, जो जीवन में अटूट साहस के साथ आगे बढ़ने की सही राह बना सकता है। विद्वान मानते हैं कि इस अनुष्ठान से अचानक आने वाले अदृश्य खतरे टल सकते हैं और भक्तों में निडरता और आत्मविश्वास बढ़ता है।
🧿 निशित काल, जिसे मध्यरात्रि का अत्यंत शक्तिशाली आध्यात्मिक समय माना गया है, भैरव साधना के लिए विशेष रूप से प्रभावी माना गया है। कहा जाता है कि इस समय उग्र देव-शक्तियां ज्यादा सक्रिय होती हैं और साधक की प्रार्थनाएँ शीघ्र ही इष्ट तक पहुंचती हैं। 5,00,000 भैरव नाम मंत्र जाप विद्वान पुरोहितों द्वारा आपके नाम-गोत्र के साथ किया जाएगा, जिससे भय, अवरोध, शत्रु बाधा, नज़र दोष और अदृश्य नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा की दिशा मिल सकती है। कहते हैं कि यह जाप जीवन में साहस, स्थिरता और निर्णय लेने की शक्ति को बढ़ाता है। माँ भगवती और भगवान शिव के प्रिय स्वरूप काल भैरव की कृपा से भक्तों को अदृश्य संरक्षण कवच मिलता है। यह श्री काल भैरव अष्टमी से ठीक पहले सबसे बड़ी पूजा है, जिसमें भाग लेने का अवसर हाथ से न जाने दें।
🧿 इस मंगलवार भैरव अष्टमी से ठीक पहले निशित काल में यह आराधना काशी के श्री बटुक भैरव मंदिर में की जाएगी। यह मंदिर भगवान भैरव के बाल स्वरूप को समर्पित है, जिन्हें ‘काशी का कोतवाल’ यानी रक्षक माना जाता है। ऐसा विश्वास है कि काशी आने वाले हर भक्त की सुरक्षा और मार्गदर्शन का अधिकार भैरव जी के पास है। यहाँ होने वाला भैरव महायज्ञ अत्यंत शक्तिशाली और दुर्लभ अनुष्ठान माना गया है। इसमें भैरव तंत्रोक्त मंत्रों, अग्निहोत्र, तिल-अर्पण, और दीप दान के माध्यम से भक्तों के जीवन से भय, बाधाएँ, शत्रु-बाधा और नकारात्मकता दूर होने की प्रार्थना शामिल है। निशित काल के इस महायज्ञ से साहस, मानसिक स्थिरता, निर्णय क्षमता और जीवन में अदृश्य आध्यात्मिक संरक्षण प्राप्त होने का आशीष माना जाता है।
📿 श्री मंदिर द्वारा निशित काल में 5,00,000 भैरव नाम मंत्र जाप और भैरव महायज्ञ में भाग लें और जीवन में अटूट साहस की प्राप्ति और आकस्मिक बाधाओं से सुरक्षा का आशीर्वाद पाएं