सर्व सिद्धि यानि सभी इच्छाओं व उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है, इससे भक्तों को सर्वत्र सिद्धि मिलती है। वहीं माँ कामाख्या यज्ञ से व्यक्ति को सर्व शक्ति प्राप्त होती है, मां कामाख्या शक्तिपीठ को ‘शक्ति साधना का गढ़’ भी कहा गया है। यही कारण है कि गुवाहाटी में स्थित मां कामाख्या शक्तिपीठ मंदिर में सर्व सिद्धि एवं सर्व शक्ति प्रदायक दस महाविद्या पूजा और मां कामाख्या यज्ञ कराई जा रही है। यह पूजा 05 मार्च 2024, मंगलवार को मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित होगी। श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लेकर दस महाविद्याओं के साथ मां कामाख्या के आशीष से अपने सभी उद्देश्यों को पूरा करने की शक्ति पाएं।