हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है। मान्यता हैं कि इस दिन महादेव की पूजा करने से साधक पर उनकी कृपा सदैव बनी रहती है। इस दिन पूजा करने से शिव जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और जीवन से दुख, रोग, क्लेश और आर्थिक तंगी से मुक्ति का आशीष देते हैं। काशी के श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में स्थित भगवान शिव का महामृत्युंजय रूप, भक्तों को दुर्घटनाओं से रक्षा, लंबे आयुष एवं स्वस्थ जीवन का वरदान मिलता है। भगवान शिव के इसी स्वरुप ने विद्वान ऋषि मार्कण्डेय को अमरता का वरदान दिया था। इसलिए इस विशेष दिन पर काशी में होने वाले 1008 महामृत्युंजय जाप एवं शिव रुद्राभिषेक में दिनांक 27 मई 2024 को श्री मंदिर के द्वारा भाग लें।