सनातन धर्म में पूर्णिमा व्रत का बहुत महत्व है। यह दिन अपने आप में ही बेहद शुभ माना गया है इस दिन कोई भी शुभ कार्य या पूजा का फल कई गुना ज्यादा प्राप्त होता है। वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इस अत्यंत शुभ दिन पर दस महाविद्या पूजा करने से जीवन में होने वाली तमाम समस्याओं जैसे कोर्ट कचहरी विवाद, अकाल मृत्यु एवं अनजान भय से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के साथ वैवाहिक जीवन में खुशहाली, संतान प्राप्ति, सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए यह पूजा अत्यंत फलदायी मानी गई है। दिनांक 23 मई 2024 को पूर्णिमा के दिन गुवाहाटी में शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर में होने वाली इस पूजा में भाग लें और देवी के दसों रूप का आशीष पाएं।