4 साल बाद बनेगा ऐसा दुर्लभ महायोग! शिव संग विष्णु आशीष प्राप्ति महाअवसर - सावन सोमवार एवं एकादशी महायोग पर नंदी सेवा एवं गौ सेवा कर, जन्मों के पापों का शमन करें।
🐚 एकादशी पर गौ सेवा, भगवान विष्णु की विशेष कृपा पाने, पापों का नाश करने, और कुल के दोषों को समाप्त करने का अति प्रभावशाली वैदिक उपाय है।
📜 पुराणों के अनुसार एकादशी पर श्री विष्णु के स्वरूप कृष्ण की धरा पर गौसेवा करवाने से पुण्य का सागर प्राप्त होता है, जो किसी भी दान पुण्य कार्य से नहीं मिल सकता।
🕉️ इसके साथ ही श्रावण माह सोमवार शिव आराधना हेतु सर्वश्रेष्ठ तिथि है, इस दिन नंदी सेवा करने से शिवलोक के द्वार खुलते हैं और अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है।
🐃 नंदी शिव के वाहन और पहले शिवगण है। यह दुनिया में मौजूद हर शिवमंदिर के द्वारपाल है। शिवजी तक अपनी बात पहुँचाने के लिए नंदी सर्वोतम मार्ग है। इन्हें साक्षात धर्म का वाहक कहा जाता है।
🌸 सावन सोमवार एवं एकादशी के दुर्लभ महायोग पर इन दोनों की सेवा करना शिव एवं हरि दोनों की संयुक्त कृपा प्राप्ति का सर्वोतम मार्ग है।
🌟 इसलिए इस दिव्य महायोग पर सेवा से चूकें न! आज ही काशी में नंदी सेवा एवं वृंदावन में गौ सेवा हेतु बुकिंग करें।