रींगस के श्री काल भैरव मंदिर का गहन पौराणिक और धार्मिक महत्व है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने काल भैरव का सृजन किया था ताकि वे अधर्म और असुरी शक्तियों का नाश कर सकें। रींगस का यह मंदिर विशेष रूप से शक्तिशाली माना जाता है, क्योंकि यहाँ काल भैरव अपने उग्र रूप में भक्तों की समस्याओं का तुरंत निवारण करते हैं। साथ ही, इस मंदिर की परिक्रमा करने से जीवन की समस्त बाधाओं का नाश होता है और काल भैरव भक्तों को शत्रुओं से बचाकर उनके जीवन में स्थिरता और समृद्धि लाते हैं।
श्री मंदिर चढ़ावा सेवा के माध्यम से आप घर बैठे 100 से भी अधिक प्रसिद्ध मंदिर, ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठों में चढ़ावा अर्पित कर सकते हैं। चढ़ावा बुक करने के लिए श्री मंदिर एप्प पर सेवाएँ पेज पर जाएं, वहां आपको सभी मंदिरों और चढ़ावा सामग्री की सूची मिल जाएगी। आप अपनी श्रद्धानुसार या पर्व विशेष के आधार पर मंदिर और चढ़ावा सामग्री का चयन कर सकते हैं और पेमेंट करके चढ़ावा बुक कर सकते हैं।
आपको आपके चढ़ावे का सर्टिफिकेट बुकिंग के तुरंत बाद मिल जायेगा। चढ़ावा चढ़ाने के बाद हमारी टीम आपके चढ़ावे का वीडियो बनाती है जिसमें 2-3 दिन का समय लगता है। आप अपने बुक किए गये चढ़ावे का वीडियो और सर्टिफिकेट 'सेवाएँ' पेज पर 'आपकी बुकिंग्स' में देख सकते हैं।
आपके द्वारा बुक किए गये चढ़ावे को हमारे पण्डित जी पूरे विधि-विधान से मंदिर में चढ़ाते हैं, जिसका वीडियो भी आपको भेजा जाता है।
श्री मंदिर एक मात्र ऐसा एप्प है जो भारत में 100 से भी अधिक प्रसिद्ध मंदिरों में घर बैठे चढ़ावा बुक करने का अवसर प्रदान करता है। यही नहीं श्री मंदिर एप्प पर बुक किए गये चढ़ावा, संबंधित मंदिरों में हमारे पुजारियों द्वारा पूरे विधि-विधान से चढ़ाया जाता है, जिसका वीडियो भी आपको प्रदान किया जाता है।
1. आपके द्वारा चढ़ावा बुक करने के बाद हमारी टीम बुक की गई सामग्री को पुरोहितजी तक पहुंचाती है। 2. इसके बाद हमारे पुरोहितजी आपके नाम से चढ़ावा चढ़ाते हैं। 3. पुरोहितजी मुख्य मंदिर में जाकर वैदिक पद्धति से आपका चढ़ावा प्रभु को अर्पित करते हैं। 4. चढ़ावा पूर्ण होने के आपको चढ़ावा सर्टिफिकेट और चढ़ावा का वीडियो, ऐप पर ऑर्डर पेज पर मिल जाएगा।