🔱भद्रकाली जयंती पर देवी काली के शुभ एवं सौभाग्यशाली स्वरूप की आराधना का श्रेष्ठ अवसर! कुरुक्षेत्र के शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में चढ़ावा अर्पित करें!
🛕माँ भद्रकाली की आराधना का महत्व!
देवी काली के 8 स्वरूपों में माँ भद्रकाली को ‘शुभ काली’ कहा जाता है, जो देवी का एक शुभ एवं सौभाग्यशाली स्वरूप हैं! पूर्ण वर्ष में मां भद्रकाली की आराधना के लिए यह एक दुर्लभ तिथि है, जो विश्वभर में मां भद्रकाली के अवतण दिवस के नाम से प्रसिद्ध है। एकादशी तिथि पर भद्रकाली जयंती के पड़ने के कारण इसे ‘भद्रकाली एकादशी’ भी कहा जाता है!
🛕चढ़ावा कहां और क्यों अर्पित करें?
कुरुक्षेत्र के दिव्य भद्रकाली धाम ‘शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर’ में आपका चढ़ावा अर्पित होगा! इस पवित्र धाम पर देवी सती के सीधे पैर की एड़ी गिरी थी! साथ ही पांडवों ने महाभारत पश्चात इसी स्थान पर काली आराधना की थी!
🔱तो अदृश्य शत्रुओं, भय, कष्ट एवं तांत्रिक बाधाओं से सुरक्षा हेतु चढ़ावा अर्पित करें!