🔱 कृष्ण कृपा प्राप्ति हेतु साल के सबसे शक्तिशाली दिन - जन्माष्टमी महापर्व पर 3 कृष्ण सर्वश्रेष्ठ मंदिरों में माखन मिश्री का भोग लगाएं!
📜 पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माखन मिश्री कृष्ण की बाल लीलाओं का अभिन्न भाग है, यह कृष्ण एवं गोपियों के प्रेम, निश्छलता और बाल लीलाओं का प्रतीक हैं।
✨ इनकी इन्हीं बाल लीलाओं को देखने के लिए अनेकों गोपियों ने सालों घोर तपस्या की थी। तब जाकर उन्हें कृष्ण को माखन मिश्री खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
🕉️ लेकिन आज कलियुग में आपके पास घर बैठे यह दिव्य महा अवसर है, जब आप कृष्ण के जीवंत निवास स्थलों, जहाँ उनका साक्षात वास माना जाता हैं, वहां उन्हें माखन मिश्री का भोग लगा सकते हैं। यह सिर्फ भोग नहीं हैं, श्री कृष्ण से जुड़ने का सीधा संवाद है।
🦚 जन्माष्टमी, जो कृष्ण का जन्मोत्सव महापर्व है। इस दिन श्री कृष्ण को उनके प्रिय माखन मिश्री का भोग लगाने से सहस्त्रगुणा पुण्य प्राप्त होता है।
🪈 अब ऐसे में देर न करें - आज ही जन्माष्टमी पर विश्वप्रसिद्ध तीन कृष्ण मंदिरों में माखन मिश्री भोग सेवा हेतु सीटें सुनिश्चित करें।