🔱 राहु शांति हेतु वर्षों में बनने वाला सर्वश्रेष्ठ महायोग पर पाएं कुंडली के सभी राहु जनित कष्टों से शांति - चढ़ाएं तामसिक शक्तियों की नियंत्रिक माँ भद्रकाली एवं राहु को महाचढ़ावा।
🐍 राहु एवं माँ भद्रकाली का संबंध
🔱 माँ भद्रकाली ब्रह्माण्ड की सम्पूर्ण तामसिक शक्तियों को नियंत्रित करती हैं और राहु तामसिक शक्तियों वाला छाया ग्रह है जो किसी भी ग्रह के साथ मिलकर कुंडली दोषों को निर्मित करता है।
🕉️ शुक्रवार-राहु-अष्टमी महायोग पर चढ़ावा क्यों करें?
🌸 शुक्रवार एवं अष्टमी तिथि का दिन देवी शक्ति को समर्पित है। इसके साथ ही अगर स्वाति नक्षत्र का योग बनें तो यह दिन और भी अधिक पुण्यदायी बन जाता है, क्योंकि स्वाति नक्षत्र का स्वामी स्वयं राहु है। ऐसे समय में माँ भद्रकाली एवं राहु को चढ़ावा करने से राहु की सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है।
🛐 कौन लोग चढ़ावा करें?
📿 इस सेवा में सभी भक्तजन भाग ले सकते हैं, क्योंकि ऐसा महायोग सदियों में एक बार बनता है। जो आपको राहु दोष निवारण हेतु माँ भद्रकाली एवं राहु दोनों की आराधना करने महाअवसर प्रदान करें। यह द्विमंदिर सेवा आपको राहु जनित सम्पूर्ण कष्टों से शांति का आशीर्वाद प्राप्ति का मौका प्रदान करता है।
✨ अब ऐसे में इस दुर्लभ महाअवसर को जानें न दें - आज ही अपना चढ़ावा बुक करें।