भानु सप्तमी पूजा 2024

भानु सप्तमी पूजा 2024

भानु सप्तमी पर श्रद्धाभाव से करें पूजा, मिलेगा लाभ


भानु सप्तमी की संपूर्ण जानकारी



सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है। जीव जंतु, वनस्पति, और मनुष्य सभी के लिए सूर्य की किरणें मिलना अति आवश्यक हैं। इसके साथ ही हिंदू धर्म में सूर्य भगवान को ऊर्जा, शक्ति आदि का प्रतीक माना जाता है। भगवान सूर्य को समर्पित कई ऐसे पर्व हैं, जिस दिन भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा व जप-तप आदि करते हैं। उन्हीं में से एक पावन तिथि है 'भानु सप्तमी'। इस पर्व पर जातक सूर्य भगवान की आराधना कर अच्छे स्वास्थ्य और सौभाग्य की कामना करते हैं।

इस लेख में हम जानेंगे:


  • कब है भानु सप्तमी
  • भानु सप्तमी का महत्व
  • भानु सप्तमी के अन्य नाम
  • भानु सप्तमी पर ऐसे करें सूर्य पूजन
  • भानु सप्तमी पर मिलने वाले लाभ

कब है भानु सप्तमी (Kab Hai Bhanu Saptami)


हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सप्तमी तिथि पर यदि रविवार होता है, तो उस दिन भानु सप्तमी मनाई जाती है। श्रावण मास में ये विशेष संयोग रविवार, 11 अगस्त 2024 को बन रहा है, अतः 11 अगस्त को 'भानु सप्तमी' मनाई जाएगी।

अगस्त 2024 में कब है भानु सप्तमी? (August 2024 me Kab Hai Bhanu Saptami?)


  • भानु सप्तमी 11 अगस्त 2024, रविवार (श्रावण, शुक्ल सप्तमी) को मनाई जाएगी।
  • सप्तमी तिथि 11 अगस्त को सुबह 05 बजकर 44 मिनट पर प्रारम्भ होगी।
  • सप्तमी तिथि 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी।

भानु सप्तमी का महत्व (Bhanu Saptami ka Mahatva)


पुराणों में वर्णन मिलता है कि जब पहली बार सूर्य देव सात घोडे़ के रथ पर सवार होकर प्रकट हुए और धरती से अंधकार को दूर करने के लिए अपनी किरणें फैलाईं, तो उस दिन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि थी। सूर्यदेव के प्राकट्य के उपलक्ष्य में ही 'भानु सप्तमी' या 'सूर्य सप्तमी' मनाई जाती है। भानु सप्तमी के दिन जातक स्नान के बाद सूर्य देवता को जल चढ़ाने के साथ ही स्थल परिक्रमा करते है। इस दिन उपवास करने का भी विधान है। मान्यता है कि ये व्रत मनुष्य को मोक्ष दिलाने वाला होता है। इस दिन यदि सच्चे मन से सूर्य देव की आराधना की जाए तो समस्त पापों से मुक्ति मिलती है।

चलिए अब जानते हैं भानु सप्तमी के शुभ मुहूर्त- (Chaliye jante hain Bhanu Saptami ke Shubh Muhurt)


  • ब्रह्म मुहूर्त प्रातः - 04 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 05 मिनट तक होगा।
  • प्रातः सन्ध्या प्रातः - 04 बजकर 44 मिनट से 05 बजकर 48 मिनट तक होगा।
  • अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक होगा।
  • विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 39 मिनट से 03 बजकर 32 मिनट तक होगा।
  • गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 04 मिनट से 07 बजकर 25 मिनट तक होगा।
  • सायाह्न सन्ध्या - शाम 07 बजकर 04 मिनट से 08 बजकर 08 मिनट तक होगा।
  • अमृत काल - रात 10 बजकर 45 मिनट से रात 12 बजकर 32 मिनट (12 अगस्त) तक होगा।
  • निशिता मुहूर्त - 12 अगस्त की रात 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक होगा।

इस दिन बनने वाले विशेष योग - (Is Din Banne Wale Vishesh Yog)

द्विपुष्कर योग और रवि योग सुबह 05 बजकर 48 मिनट से सुबह 05 बजकर 49 मिनट तक होगा।

भानु सप्तमी के अन्य नाम (Bhanu Saptami ke anya Naam)


भानु सप्तमी को अर्क सप्तमी, अचला सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, सूर्य सप्तमी आदि नामों से भी जाना जाता है।

भानु सप्तमी पर ऐसे करें सूर्य पूजन (Bhanu Saptami par aise karein Surya Pujan)


  • भानु सप्तमी के दिन सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी या जलाशय में स्नान करें।
  • इसके पश्चात् सूर्य भगवान की पूजा करने या व्रत रखने का संकल्प लें।
  • अब पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ़ मुख कर के बैठ जायें।
  • पूजा में सूर्य देव को लाल चंदन, अक्षत्, लाल पुष्प, धूप, नैवेद्य आदि अर्पित करें।
  • इसके बाद कपूर या गाय के घी के दीपक से सूर्य भगवान की आरती उतारें।
  • इस दिन तांबे के पात्र में स्वच्छ जल भरकर उसमें लाल चंदन, अक्षत और लाल रंग का फूल डालें।
  • अब ‘ॐ सूर्याय नमः’ मन्त्र का जाप करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
  • अर्घ्य देने के दौरान सूर्य भगवान से प्रार्थना करें कि वो आप पर और आपके परिवार पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।
  • भानु सप्तमी पर सूर्य देव की पूजा करते समय उनके बीज मंत्र ‘ ऊँ घृणि सूर्याय नम:’ और ‘ ॐ सूर्याय नम:’ का जाप अवश्य करें।
  • यदि हो सके तो इस दिन भोजन या फलाहार में नमक का प्रयोग न करें।

भानु सप्तमी पर मिलने वाले लाभ (Bhanu Saptami par Milne wale Labh)


  • भानु सप्तमी पर सूर्य भगवान की पूजा करने से रोगी व्यक्ति को असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है और वो दीर्घायु होता है।

  • इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करने से बुद्धि व व्यक्तित्व का विकास होता है, मानसिक शांति मिलती है और स्मरण शक्ति अत्यंत तीव्र होती है।

  • भानु सप्तमी के दिन प्रयागराज संगम में डुबकी लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है, इससे जातक को मनचाहा फल मिलता है।

  • पूजा-पाठ संपन्न करने के बाद भानु सप्तमी पर दान-पुण्य करने से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।

  • इस दिन सच्चे मन से सूर्य आराधना करने वाले जातकों के सभी सांसारिक कष्ट दूर होते हैं, और मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है।


आशा है कि इस लेख से आपको भानु सप्तमी की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। भानु सप्तमी की कथा व अन्य धार्मिक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए श्री मंदिर पर।


श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

Download Sri Mandir app now !!

Connect to your beloved God, anytime, anywhere!

Play StoreApp Store
srimandir devotees
digital Indiastartup Indiaazadi

© 2024 SriMandir, Inc. All rights reserved.