"गुरु के आशीर्वाद से जीवन को सही दिशा दें, 'सतगुरु मैं तेरी पतंग' भजन पढ़ें!"
ये भजन गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध को दर्शाता है। यह भजन हमें समर्पण, विनम्रता और गुरु के मार्गदर्शन में चलने की प्रेरणा देता है। इसे सुनने और गाने से अहंकार का नाश होता है और मन को शांति मिलती है। यह भजन भक्त को ईश्वर और गुरु की कृपा के प्रति आभार व्यक्त करने और आध्यात्मिक उन्नति की ओर प्रेरित करता है।
सतगुरु मैं तेरी पतंग,
बाबा मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी,
हवा विच उडदी जावांगी ।
साईयां डोर हाथों छोड़ी ना,
मैं कट्टी जावांगी ॥
तेरे चरना दी धूलि साईं माथे उते लावां,
करा मंगल साईंनाथ गुण तेरे गावां।
साईं भक्ति पतंग वाली डोर, अम्बरा विच उडदी फिरा ॥
बड़ी मुश्किल दे नाल मिलेय मेनू तेरा दवारा है ।
मेनू इको तेरा आसरा नाले तेरा ही सहारा है ।
हुन तेरे ही भरोसे, हवा विच उडदी जावांगी,
साईंया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी ॥
ऐना चरना कमला नालो मेनू दूर हटावी ना ।
इस झूठे जग दे अन्दर मेरा पेचा लाई ना ।
जे कट गयी ता सतगुरु, फेर मैं लुट्टी जावांगी,
साईंया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी ॥
अज्ज मलेया बूहा आके मैं तेरे द्वार दा ।
हाथ रख दे एक वारि तूं मेरे सर ते प्यार दा ।
फिर जनम मरण दे गेडे तो मैं बच्दी जावांगी,
साईंया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी ॥
Did you like this article?
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
"तेरी जय हो गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश की कृपा से हर बाधा को पार करें। भक्ति का अद्भुत अनुभव करें!"
"गौरी के पुत्र गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति लाएं। भक्ति का अनुभव करें!"