श्री मंदिर द्वारा ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी, 31 मई 2023, बुधवार के दिन श्री बांके बिहारी मंदिर, मथुरा, में राजसी सुख एवं वैभव की प्राप्ति के लिए महाविष्णु दशावतार महापूजा का आयोजन किया जा रहा है। महाविष्णु दशावतार महापूजा में सहभागी होकरभगवान श्री महाविष्णु की कृपा से जीवन को धन्य बनाएं।
श्री मंदिर लिस्ट से अपनी पूजा का चयन करें
पूजा चयन के बाद, दिए गए फॉर्म में नाम-संकल्प की जानकारी भरें।
आपके नाम-संकल्प से संपन्न हुई पूजा का वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया जाएगा।
पूजा के दौरान निशुल्क पूजा का चयन करें।
श्री बांके बिहारी मंदिर भारत में मथुरा जिले के वृंदावन धाम में स्थित है। यह भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इसका निर्माण 1864 में स्वामी हरिदास ने करवाया था। भगवान श्री कृष्ण ने स्वामी हरिदास की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें दर्शन दिए और निधिवन में काले रंग की पत्थर की मूर्ति के रूप में ज़मीन में से प्रकट हुए। कुछ दिन तो स्वामी हरिदास ने निधिवन में ही बांके बिहारी की पूजा की। उसके बाद अपने परिजनों की सहायता से श्री बांके बिहारी मंदिर का निर्माण करवाया।