बेहतर स्वास्थ्य, अकाल मृत्यु-भय से मुक्ति, अनिष्ट ग्रहों के प्रभावों से दूर करने, आयु बढ़ाने, सभी बाधाएं और परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी, 31 मई 2023, बुधवार को निर्जला एकादशी के परम पावन व्रत-पर्व पर श्री मंदिर द्वारा निरोगी एवं लंबे आयुष्य की प्राप्ति के लिए महामृत्युंजय महायज्ञ एवं शिव महाभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। आप भी निरोगी स्वास्थ्य पाने एवं नकारात्मक घटनाओं के डर से मुक्ति के लिए इस महायज्ञ एवं महाभिषेक में सम्मिलित होकर भगवान महामृत्युंजय शिव का आशीष प्राप्त करें।
श्री मंदिर लिस्ट से अपनी पूजा का चयन करें
पूजा चयन के बाद, दिए गए फॉर्म में नाम-संकल्प की जानकारी भरें।
आपके नाम-संकल्प से संपन्न हुई पूजा का वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया जाएगा।
पूजा के दौरान निशुल्क पूजा का चयन करें।
श्री अन्नापूर्णेश्वर महादेव महाकाल वन क्षेत्र में महाकालेश्वर मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र में स्थापित है जिनकी स्थापना अटल अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर महाराज श्री विश्वात्मा नंद जी महाराज ने आज से २७ वर्ष पूर्व अन्नक्षेत्र में मां अन्नपूर्णा का आभाव ना हो तथा अन्नक्षेत्र में अन्न खत्म न होवे इस कामना के साथ स्थापना की थी जहा भगवान अन्नापूर्णेश्वर महादेव का भव्य मंदिर बना हुआ है