कारोबार/कार्यक्षेत्र में पदौन्नति के साथ अपार मुनाफा, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता, बौद्धिक क्षमता में वृद्धि, आर्थिक तंगी से मुक्ति, बेहतर स्वास्थ्य, धन और मन की शांति, घर-परिवार में सुख शांति एवं संपदा में वृद्धि के लिए आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी, दिनांक 7 जून 2023, बुधवार को उज्जैन स्थित श्री बड़ा गणेश मंदिर में आयोजित धन-विद्या-ज्ञान दायक अभिषेकात्मक महापूजा में भाग लें।
श्री मंदिर लिस्ट से अपनी पूजा का चयन करें
पूजा चयन के बाद, दिए गए फॉर्म में नाम-संकल्प की जानकारी भरें।
आपके नाम-संकल्प से संपन्न हुई पूजा का वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया जाएगा।
पूजा के दौरान निशुल्क पूजा का चयन करें।
महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित बड़ा गणेश मंदिर में गणपति जी की एक विशाल प्रतिमा है। आकार की वजह से इन्हें बड़े गणेशजी के नाम से जाना जाता है। भगवान गणेश जी की यह विशालकाल मूर्ति विश्व की सबसे ऊँची और विशाल गणेश जी की मूर्तियों में से एक मानी जाती है। इस मंदिर में गणपति जी की मूर्ति सीमेंट से नहीं बल्कि इसमें गुड़ और मेथी दानों का प्रयोग कर बनाई गई है। मान्यता है कि बड़े गणेश जी के दर्शन करने से सभी चिंताओं का हरण होता है तथा सुख समृद्धि प्राप्त होती है।
मान्यता है, इस मंदिर में धन-विद्या-ज्ञान दायक अभिषेकात्मक महापूजा करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। इसके चलते हर साल यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु धन-विद्या-ज्ञान दायक अभिषेकात्मक महापूजा करने पहुंचते हैं।