पित्रुओं की तृप्ति, धन-संपत्ति की वृद्धि तथा नौकरी, व्यवसाय में उन्नति की प्राप्ति के साथ जीवन को सफल और सौभाग्यशाली बनाने के लिए दिनांक 31 मई 2023, बुधवार , ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी के उपलक्ष में हरिद्वार में गंगा घाट पर आप के लिए खास श्री मंदिर द्वारा ब्राह्मण भोजन, गौ सेवा एवं दीप दान का आयोजन किया जा रहा है। आप भी इस दान-पूजा में भाग लेकर अखंड पुण्य का आशीष पाएं।
श्री मंदिर लिस्ट से अपनी पूजा का चयन करें
पूजा चयन के बाद, दिए गए फॉर्म में नाम-संकल्प की जानकारी भरें।
आपके नाम-संकल्प से संपन्न हुई पूजा का वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया जाएगा।
पूजा के दौरान निशुल्क पूजा का चयन करें।
हरिद्वार उत्तराखंड में स्थित भारत के सात सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में एक है। भारत के पौराणिक ग्रंथों और उपनिषदों में हरिद्वार को मायापुरी कहा गया है। गंगा नदी के किनारे बसा हरिद्वार अर्थात हरि तक पहुंचने का द्वार है। हरिद्वार को धर्म की नगरी माना जाता है। सैकड़ों सालों से लोग मोक्ष की तलाश में इस पवित्र भूमि में आते रहे हैं। पतितपावन गंगा जी में स्नान करने से सभी दुखों का नाश होने के साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।