घर की गरीबी दूर करने के 10 उपाय
image

घर की गरीबी दूर करने के 10 उपाय

क्या आप भी चाहते हैं घर में समृद्धि? जानिए घर की गरीबी दूर करने के 10 असरदार उपाय जो बदल सकते हैं आपकी किस्मत!

घर की गरीबी दूर करने के उपाय के बारे में

घर की गरीबी दूर करने के लिए ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, और धार्मिक उपायों में कई सरल उपाय बताए गए हैं। ये उपाय न केवल आर्थिक समृद्धि लाने में सहायक होते हैं, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाते हैं। इन उपायों को नियमित रूप से अपनाने से जीवन में सुख-समृद्धि, धन, और शांति का आगमन होता है

घर की गरीबी दूर करने के 10 उपाय

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कई बार घर में जाने अनजाने हम कुछ ऐसे कार्य करते हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव हमारी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है। हिंदू धर्म में घर बनाने से लेकर घर में सामान के रख-रखाव और रहन-सहन को लेकर कई ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनका रोज़ की दिनचर्या में पालन करना चाहिए।

घर में कलह होना

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में आपसी लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, वहां से माता लक्ष्मी रूष्ट होकर चली जाती हैं, और घर में कंगाली आने लगती है। इसलिये घर में शांति बनाये रखें।

स्त्रियों का अपमान करना

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में स्त्रियों का अपमान किया जाता है, उस घर की सुख-शांति भंग हो जाती है, और दुख-दरिद्रता छा जाती है।

पूजा पाठ नहीं करना

वास्तु शास्त्र के अनुसार ये भी मान्यता है कि जिस घर में पूजा पाठ या धर्म कर्म नहीं किए जाते हैं, उस घर में नकारात्मकता और निर्धनता आती है।

सूर्योदय के बाद उठना

सूर्योदय के समय या उससे पहले उठना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि सूर्योदय के पश्चात् उठने से घर में दरिद्रता का वास होता है।

गलत दिन बाल कटवाना

शास्त्रों में गुरुवार और एकादशी के दिन बाल और नाखून काटना अशुभ बताया गया है। मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी रूष्ट होती हैं, जिसके कारण घर में आर्थिक तंगी आ सकती है।

खराब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान नहीं रखना चाहिए

कहा जाता है कि घर के अंदर ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से भी धन हानि होती है।

सूर्योदय के बाद ये वस्तुएं देना

सूर्यास्त होने के पश्चात् किसी को दूध, दही या पैसा देना अशुभ माना जाता है। इससे घर में निर्धनता आती है।

टूटी चप्पलों को घर में रखना

घर में टूटी चप्पलों को रखना भी अशुभ माना जाता है। साथ ही फटे-पुराने कपड़ों को भी घर में न रखें। ऐसा करने से भी आपकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो सकती है।

घर में गन्दगी होना

धन की देवी लक्ष्मी को स्वच्छता और शांति अति प्रिय है। जिस घर में गंदगी होती है, वहां माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए अपने घर के सामानों में जमी धूल-मिट्टी को भी समय समय पर साफ़ करते रहें।

रिश्वत लेना

शास्त्रों में ये भी कहा गया है जिस घर में रिश्वत या गलत तरीक़े से कमाया गया धन आता है, उस घर कभी समृद्ध नहीं होता, व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है और धीरे धीरे सारा धन नष्ट हो जाता है। दोस्तों, इन बातों का ध्यान न रखने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं, जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। तो आप भी गरीबी से बचने के लिए इन 10 बातों का ध्यान ज़रूर रखें।

divider
Published by Sri Mandir·January 7, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

मंगलसूत्र किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानना चाहते हैं मंगलसूत्र खरीदने के लिए कौन-से दिन शुभ होते हैं? जानिए ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार कौन-से दिन मंगलसूत्र खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे बचना चाहिए ताकि वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहे।

right_arrow
Card Image

चावल किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानते हैं चावल भी सही दिन पर खरीदना शुभ माना जाता है? जानिए ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार कौन-से दिन चावल खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे परहेज करना चाहिए ताकि घर में अन्न और धन की बरकत बनी रहे।

right_arrow
Card Image

तवा किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानते हैं तवा भी सही दिन पर खरीदना शुभ माना जाता है? जानिए ज्योतिष और परंपरा के अनुसार कौन-से दिन तवा खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे परहेज करना बेहतर होता है, ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook