क्या आप गजानंद महाराज की कृपा पाना चाहते हैं? 'गजानंद महाराज पधारो' भजन गाएं और जीवन में शांति लाएं।
ये भजन भगवान गणेश की महिमा का गुणगान करता है। इसे गाने या सुनने से श्रद्धालु की भक्ति प्रबल होती है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। यह भजन विघ्नहर्ता गणेशजी का आह्वान करता है, जो भक्तों की बाधाओं को दूर करते हैं। इसे सुनने से मन को शांति और समृद्धि की अनुभूति होती है, साथ ही शुभ कार्यों में सफलता की प्रेरणा मिलती है।
प्रथम मनाये गणेश के, ध्याऊ शारदा मात, मात पिता गुरु प्रभु चरण मे, नित्य नमाऊ माथ॥
गजानंद महाराज पधारो,
कीर्तन की तैयारी है,
आओ आओ बेगा आओ,
चाव दरस को भारी है॥
थे आवो ज़द काम बणेला,
था पर म्हारी बाजी है,
रणत भंवर गढ़ वाला सुणलो,
चिन्ता म्हाने लागि है,
देर करो मत ना तरसाओ,
चरणा अरज ये म्हारी है,
॥गजानन्द महाराज पधारो..॥
रीद्धी सिद्धी संग आओ विनायक,
देवों दरस थारा भगता ने,
भोग लगावा ढोक लगावा,
पुष्प चढ़ावा चरणा मे,
गजानंद थारा हाथा मे,
अब तो लाज हमारी है,
॥गजानन्द महाराज पधारो..॥
भगता की तो विनती सुनली,
शिव सूत प्यारो आयो है,
जय जयकार करो गणपति की,
म्हारो मन हर्शायो है,
बरसेंगा अब रस कीर्तन मे,
भगतौ महिमा भारी है,
॥गजानन्द महाराज पधारो..॥
गजानंद महाराज पधारो,
कीर्तन की तैयारी है,
आओ आओ बेगा आओ,
चाव दरस को भारी है॥
Did you like this article?
Hariharan Bajarang Baan Lyrics: बजरंग बाण के सुंदर पाठ के साथ पाएं हनुमान जी की कृपा। पढ़ें Hariharan द्वारा गाए गए Bajarang Baan के लिरिक्स और करें भक्तिपूर्ण पाठ।
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।