तीसरा मंगला गौरी व्रत 2025: सौभाग्य, सुख और समृद्धि की प्राप्ति के लिए किया जाने वाला व्रत, जानें पूजा विधि और महत्व।
तीसरा मंगला गौरी व्रत श्रावण मास के तीसरे मंगलवार को रखा जाने वाला एक पवित्र व्रत है, जो विशेष रूप से नवविवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन की मंगलकामना के लिए करती हैं। इस व्रत में माता पार्वती (मंगला गौरी) की पूजा की जाती है।
सावन महीने के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। यह पावन दिन मां गौरी को समर्पित होता है। अत: सावन महीने के हर मंगलवार पर विवाहित महिलाएं व्रत रख मां गौरी की पूजा-उपासना करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत करने से विवाहित महिलाओं के सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। वर्ष 2025 में श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई, शुक्रवार को हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त, शनिवार को होगा। इस दौरान भक्तों को कुल 4 सावन सोमवार का सौभाग्य प्राप्त होगा। पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है, जो शिवभक्तों के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है।
मुहूर्त | समय |
ब्रह्म मुहूर्त | 03:59 ए एम से 04:41 ए एम तक |
प्रातः सन्ध्या | 04:20 ए एम से 05:24 ए एम तक |
अभिजित मुहूर्त | 11:38 ए एम से 12:31 पी एम तक |
विजय मुहूर्त | 02:18 पी एम से 03:11 पी एम तक |
गोधूलि मुहूर्त | 06:45 पी एम से 07:06 पी एम तक |
सायाह्न सन्ध्या | 06:45 पी एम से 07:49 पी एम तक |
अमृत काल | 11:42 ए एम से 01:25 पी एम तक |
निशिता मुहूर्त | 11:43 पी एम से 12:26 ए एम, 30 जुलाई तक |
श्रावण माह में इस साल कुल 4 मंगलवार पड़ रहे हैं, जिससे 4 मंगला गौरी व्रत रखे जायेंगे। माता पार्वती को समर्पित ये व्रत विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं। वहीं कुंवारी कन्याएं इस व्रत के प्रभाव से उत्तम वर पाती हैं। इसके साथ ही मान्यता ये भी है कि मंगला गौरी व्रत रखने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
भगवान महादेव व मां पार्वती की उपासना के लिए यूं तो हर दिन मंगलकारी है, लेकिन श्रावण मास का विशेष महत्व है। श्रावण का सोमवार जहां शिव जी को समर्पित है, वहीं इस मास में पड़ने वाले मंगलवार को माता पार्वती को समर्पित मंगला गौरी का चमत्कारी व्रत किया जाता है। मान्यता है कि पार्वती जी ने भगवान शिव को पाने के लिए कई व्रत अनुष्ठान किए थे। मंगला गौरी व्रत उन्हीं में से एक है।
श्रावण मास में आने वाला मंगला गौरी व्रत भगवान शिव की अर्धांगिनी माता पार्वती को समर्पित है। इस वर्ष अधिकमास होने के कारण जातकों को माता की उपासना के लिए अधिक व्रत मिलेंगे। मान्यता है कि जो सुहागिन स्त्रियां नियमपूर्वक इस व्रत का पालन करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जिन विवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय न हो, उनके लिए भी मंगला गौरी व्रत बहुत ही चमत्कारी माना जाता है। वहीं, यदि कोई कुंवारी कन्या सुयोग्य वर पाने की इच्छा से ये व्रत रखती है, तो माता पार्वती उसकी भी मनोकामना शीघ्र पूर्ण करती हैं। इसके अलावा जो निःसंतान जोड़े संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, उन्हें इस व्रत के प्रभाव से उत्तम संतान प्राप्त होती है।
1. संकल्प लें
2. कलश स्थापना करें
3. दीप प्रज्वलन
4. मां गौरी का पूजन करें
5. श्रृंगार अर्पित करें
6. धूप, दीप व नैवेद्य अर्पण करें
7. मंगला गौरी व्रत कथा श्रवण करें
8. आरती करें
9. प्रसाद वितरण
तो यह थी श्रावण के तीसरा मंगला गौरी व्रत से जुड़ी जानकारी, हमारी कामना है कि आपका ये व्रत सफल हो और भोलेनाथ व माता पार्वती की कृपा से आपका जीवन सुख सौभाग्य से परिपूर्ण रहे। ऐसे ही व्रत, त्यौहार व अन्य धार्मिक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए 'श्री मंदिर' के साथ।
Did you like this article?
नाग पंचमी 2025 में कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, नाग देवता की कथा और इस दिन व्रत करने से मिलने वाले लाभ।
अंडाल जयंती 2025 में कब है? जानें श्री अंडाल जी की जीवन कथा, भक्ति, योगदान और वैष्णव परंपरा में इस दिन का धार्मिक महत्व।
हरियाली तीज 2025 में कब है? जानें व्रत की तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का यह पर्व कैसे मनाएं।