image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

राधा कुण्ड स्नान

राधा कुण्ड स्नान 2024 का शुभ मुहूर्त और कथा क्या है? जानें इस पावन अवसर पर स्नान और पूजा की सम्पूर्ण जानकारी।

राधा कुण्ड स्नान के बारे में

भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में गोवर्धन गिरिधारी की परिक्रमा मार्ग में एक चमत्कारी कुंड पड़ता है, जिसे 'राधाकुंड' के नाम से जाना जाता है। इस कुंड से जुड़ी एक पौराणिक मान्यता है कि यदि कोई नि:संतान दंपति अहोई अष्टमी यानि कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्य रात्रि को यहां एक साथ स्नान करें, तो राधे-मोहन की कृपा से उन्हें शीघ्र ही उत्तम संतान प्राप्ति होती है।

साल 2024 में राधा कुंड स्नान कब है?

  • हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार राधा कुंड स्नान ‘अष्टमी तिथि’ यानी कि 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार को होगा।
  • अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार 01:18 AM पर प्रारंभ होगी।
  • अष्टमी तिथि का समापन 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को 01:58 AM पर होगा।
  • राधा कुण्ड अर्ध रात्रि स्नान मुहूर्त 24 अक्टूबर की रात 11:38 PM से 06 नवंबर 12:29 AM तक रहेगा। इसकी कुल अवधि 00 घण्टे 51 मिनट्स तक रहेगी।

राधा कुंड स्नान किस समय किया जाता है?

राधा कुंड स्नान कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर किया जाता है। राधा कुंड में डुबकी लगाने के लिए एक विशेष समय निर्धारित है। मध्य रात्रि के समय को निशिता काल कहा जाता है, और इसी समय को यहां पवित्र डुबकी लगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

राधा कुंड स्नान का महत्व क्या है?

हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक मास की अष्टमी, जिसे अहोई अष्टमी भी कहते हैं, इस दिन राधा कुंड में डुबकी लगाने की विशेष मान्यता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन नि:संतान दंपत्ति को एक साथ राधा कुंड में स्नान करने से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। इस समय सुहागिनें अपने केश खोलकर राधाजी उपासना करती हैं, और पुत्र रत्न प्राप्ति की प्रार्थना करती हैं। कार्तिक मास की अष्टमी को संतान प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखने का भी विधान है।

इसी अटूट विश्वास के साथ हर साल हजारों की संख्या में दंपत्ति उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोवर्धन स्थान पर पहुंचते हैं, और यहां राधा कुंड में डुबकी लगाकर राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

ऐसा माना जाता है कि आज भी कार्तिक मास के पुष्य नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण रात्रि बारह बजे तक राधाजी के साथ राधाकुंड में अष्ट सखियों संग महारास करते हैं। इसलिए अहोई अष्टमी के दिन यहां अष्टमी मेला लगाया जाता है। अहोई अष्टमी का ये पर्व यहां प्राचीन काल से मनाया जाता है। संतान प्राप्ति की कामना रखने वाली महिलाओं के लिए यह स्नान अत्यन्त महत्वपूर्ण है। वहीं जिन दंपतियों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है, वे राधा कुण्ड की पुनः यात्रा करते हैं, और डुबकी लगाकर राधा रानी को आभार प्रकट करते हैं।

राधा कुंड स्नान से जुड़ी पौराणिक कथा

ऐसा कहा जाता है कि राधा कुंड का निर्माण भगवान श्रीकृष्ण ने अरिष्टासुर को मारने के बाद किया था, जो एक बैल रूपी राक्षस था। चूँकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार बैल एक धार्मिक प्रतीक है, इसीलिए श्री कृष्ण ने अरिष्टासुर को मारकर अपराध किया था। इस अपराध के बाद राधा जी ने कृष्ण से सभी पवित्र नदियों में स्नान करके स्वयं को शुद्ध करने का सुझाव दिया। राधा जी की बात मान कर श्री कृष्ण ने सभी पवित्र स्थलों का जल एक ही स्थान पर लाने का संकल्प लिया। इसके बाद उन्होंने अपने पैर को धरती पर जोर से मारा, जिससे उस स्थान पर सभी अलौकिक नदियों का जल एकत्रित होने लगा। यह स्थान श्याम कुंड के रूप में प्रसिद्ध हुआ।

मान्यतायों के अनुसार श्याम कुंड के पास में ही राधारानी ने अपनी चूड़ियों से जमीन को खोदकर एक और कुंड का निर्माण किया, जिसे राधा कुंड के नाम से जाना जाता है। कृष्ण कुंड और राधाकुंड की अपनी एक विशेषता है कि दूर से देखने पर कृष्ण कुंड का जल काला और राधाकुंड का जल सफेद दिखाई देता है, जो कि श्रीकृष्ण के काले वर्ण के होने का और देवी राधा के सफेद वर्ण के होने का प्रतीक है। माना जाता है कि अहोई अष्टमी तिथि को इन कुंडों का निर्माण हुआ था, जिसके कारण अहोई अष्टमी को यहां स्नान करने का विशेष महत्त्व है। यहां आने वाले श्रद्धालु पहले श्याम कुंड और उसके बाद राधा कुंड में स्नान करते हैं।

तो यह थी राधा कुंड स्नान की संपूर्ण जानकारी। हमारी कामना है कि आपका ये व्रत व स्नान सफल हो, और राधा-मोहन की कृपा से आपको उत्तम संतान का सुख मिले। व्रत, त्यौहारों व अन्य धार्मिक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए 'श्री मंदिर' के इस धार्मिक मंच पर।

divider
Published by Sri Mandir·January 8, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

चैत्र नवरात्रि कब है और शुभ मुहूर्त 2025

चैत्र नवरात्रि 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त जानें। देवी दुर्गा की उपासना के लिए महत्वपूर्ण दिन और पूजा विधि की जानकारी प्राप्त करें।

right_arrow
Card Image

नवरात्रि का नौवां दिन

नवरात्रि का नौवां दिन: जानिए इस दिन की पूजा विधि, माँ सिद्धिदात्री की आराधना और इस दिन का धार्मिक महत्व। इस विशेष दिन पर देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपायों और अनुष्ठान के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

right_arrow
Card Image

नवरात्रि का आठवां दिन

नवरात्रि का आठवां दिन: जानिए इस दिन की पूजा विधि, माँ महागौरी की आराधना और इस दिन का धार्मिक महत्व। इस विशेष दिन पर देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण उपायों और अनुष्ठान के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook