image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

लक्ष्मी पंचमी कब है 2025?

लक्ष्मी पंचमी 2025 का शुभ दिन कब है? जानें पूजा विधि, तिथि और महत्व, जिससे मिले मां लक्ष्मी की कृपा और अपार धन-समृद्धि

लक्ष्मी पंचमी के बारे में

लक्ष्मी पंचमी देवी लक्ष्मी को समर्पित पर्व है, जिसे चैत्र शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन धन, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। व्यापारी वर्ग के लिए यह दिन अत्यंत शुभ माना जाता है। व्रत, पूजा और दान का विशेष महत्व है।

लक्ष्मी पंचमी 2025

सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को समर्पित कई ऐसे पर्व मनाए जाते हैं जो जातक को मनोवांछित फल देने वाले होते हैं। ऐसा ही एक पावन पर्व है लक्ष्मी पंचमी।

लक्ष्मी पंचमी कब है?

लक्ष्मी पंचमी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाई जाती है।

  • साल 2025 में यह व्रत 2 अप्रैल, 2025, बुधवार को किया जाएगा।
  • पञ्चमी तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 02, 2025 को 02:32 ए एम बजे से
  • पञ्चमी तिथि समाप्त - अप्रैल 02, 2025 को 11:49 पी एम बजे तक

लक्ष्मी पंचमी का महत्व

लक्ष्मी पंचमी का पर्व हिंदू नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में आता है। वर्ष के आरंभ में देवी लक्ष्मी की उपासना करना अत्यंत शुभ फल देने वाला माना जाता है। इस दिन जातक पूरी आस्था से उपवास रखते हैं, और घरों तथा कार्यालयों में माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी पंचमी को पूरे दिन पवित्र मनोभाव से व्रत रखकर रात्रि में माता लक्ष्मी की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। जिस भक्त को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है, वो दुख, दरिद्रता, गृह क्लेश आदि से मुक्त हो जाता है।

लक्ष्मी पंचमी पर किए जाने वाले अनुष्ठान

  • श्री लक्ष्मी पंचमी के दिन जातक को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि कार्यो से निवृत होकर, शुद्ध हृदय से माता लक्ष्मी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए।
  • पूजा के समय माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हे पंचामृत से स्नान कराएं, तत्पश्चात विधिवत् पूजन प्रारंभ करें।
  • व्रत करने वाले जातक द्वारा इस दिन ब्रह्माणों को भोजन कराया जाता है, और यथासंभव दान- दक्षिणा दी जाती है।
  • इस व्रत में भक्तों को केवल फलाहार का ही सेवन करना चाहिए। अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए।
  • इस दिन लक्ष्मी उपासना करने वाले जातक को कनकधारा स्तोत्र, लक्ष्मी स्तोत्रम और श्री सुक्तम आदि स्तोत्रों का श्रद्धापूर्वक पाठ करना चाहिए।

लक्ष्मी पंचमी पर मिलने वाले लाभ

  • लक्ष्मी पंचमी पर देवी लक्ष्मी की पूजा करने से दरिद्रता दूर होती है।
  • इस दिन देवी लक्ष्मी की श्रद्धापूर्वक आराधना करने से नौकरी या व्यवसाय में असफलता या अधिक व्यय की परेशानी दूर होती है।
  • लक्ष्मी पंचमी पर कनकधारा स्त्रोत, लक्ष्मी स्त्रोत आदि का पाठ करने से जीवनपर्यंत माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
  • इस दिन माता लक्ष्मी के व्रत का पालन करने से न सिर्फ़ धन-धान्य में वृद्धि होती है, बल्कि आजीवन सुख सौभाग्य का वरदान भी प्राप्त होता है।

तो भक्तों, यह थी लक्ष्मी पंचमी के पावन पर्व से जुड़ी विशेष जानकारी। ऐसे ही व्रत, पर्व और अन्य धार्मिक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए श्री मंदिर पर।

divider
Published by Sri Mandir·March 13, 2025

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook