वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन
वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन | Vaishnav Jan To Tene Kahiye Lyrics

वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन

यह भजन हमें सिखाता है कि सच्चा भक्त वही है जो दूसरों के दुख को अपना मानता है, अहंकार से दूर रहता है और सच्चाई व दया के मार्ग पर चलता है।


वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन | Vaishnav Jan To Tene Kahiye Bhajan

"वैष्णव जन तो तेने कहिये" एक प्रसिद्ध भजन है, जिसे संत नरसी मेहता ने रचा था। यह भजन एक सच्चे वैष्णव या धर्मपरायण व्यक्ति के गुणों का वर्णन करता है।

तुम्हारे लिए इसका मतलब यह है कि अगर तुम सच्चे वैष्णव बनना चाहते हो, तो तुम्हें करुणा, सहिष्णुता और दूसरों की सेवा जैसे गुणों को अपनाना होगा। इसमें कहा गया है कि एक सच्चा वैष्णव वह होता है जो दूसरों के दुख को अपना समझता है, अहंकार से दूर रहता है, और हमेशा सच्चाई और दयालुता के मार्ग पर चलता है।

यह भजन तुम्हें यह सिखाता है कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। अगर तुम इन गुणों को अपने जीवन में उतारते हो, तो तुम सही मायने में एक सच्चे वैष्णव बन सकते हो।

वैष्णव जन तो तेने कहिये लिरिक्स | Vaishnav Jan To Tene Kahiye Lyrics

वैष्णव जन तो तेने कहिये,

जे पीड परायी जाणे रे ।

पर दुःखे उपकार करे तो ये,

मन अभिमान न आणे रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये,

जे पीड परायी जाणे रे ।

सकल लोकमां सहुने वंदे,

निंदा न करे केनी रे ।

वाच काछ मन निश्चळ राखे,

धन धन जननी तेनी रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये,

जे पीड परायी जाणे रे ।

समदृष्टि ने तृष्णा त्यागी,

परस्त्री जेने मात रे ।

जिह्वा थकी असत्य न बोले,

परधन नव झाले हाथ रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये,

जे पीड परायी जाणे रे ।

मोह माया व्यापे नहि जेने,

दृढ़ वैराग्य जेना मनमां रे ।

रामनाम शुं ताली रे लागी,

सकल तीरथ तेना तनमां रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये,

जे पीड परायी जाणे रे ।

वणलोभी ने कपटरहित छे,

काम क्रोध निवार्या रे ।

भणे नरसैयॊ तेनुं दरसन करतां,

कुल एकोतेर तार्या रे ॥

वैष्णव जन तो तेने कहिये,

जे पीड परायी जाणे रे ।

वैष्णव जन तो तेने कहिये,

जे पीड परायी जाणे रे ।

पर दुःखे उपकार करे तो ये,

मन अभिमान न आणे रे ॥

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

thumbnail
तूने मुझे बुलाया
यह भजन विशेष रूप से धार्मिक आयोजनों, भजन संध्याओं, और जागरण में गाया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं के मन में भक्ति की भावना और माता के प्रति समर्पण का संचार होता है।
thumbnail
बजरंग बाण (Bajarang Baan)
हनुमान जी की कृपा चाहिए? तो पढ़ें बजरंग बाण, जो हर संकट हरने वाला चमत्कारी पाठ है!
thumbnail
वीर हनुमाना अति बलवाना
वीर हनुमाना अति बलवाना भजन के माध्यम से जानिए हनुमान जी की अपार शक्ति और साहस को, जो हर कठिनाई को पार करने की ऊर्जा देता है
thumbnail
साँसों की माला पे सिमरूं मैं भजन
ये भजन आपको हर सांस में प्रभु का नाम जपने की गहरी अनुभूति कराता है। इसका हर शब्द भक्ति, शांति और आत्मिक जुड़ाव का संदेश देता है, जो आपके मन और आत्मा को सीधे भगवान से जोड़ देता है।
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook