सीता राम सीता राम कहिये
सीता राम सीता राम कहिये भजन | Sita Ram Sita Ram Kahiye Lyrics

सीता राम सीता राम कहिये

इस भजन के साथ आप अपनी दिनचर्या में शांति और सुख की प्राप्ति कर सकते हैं। इसे गाकर आपके दिल और मन को सुकून मिलेगा, और आप भगवान की उपस्थिति का अनुभव करेंगे।


सीता राम सीता राम कहिये भजन | Sita Ram Sita Ram Kahiye

सीता राम सीता राम कहिये, ये भजन आपको एक गहरी भक्ति और शांति का अहसास कराता है। इस भजन के माध्यम से आप श्री राम और माता सीता के नाम का उच्चारण करके मानसिक शांति और आंतरिक अनुभूति महसूस करते हैं।

जब आप इसे गाते हैं, तो हर शब्द और हर रचना में राम और सीता की दिव्य उपस्थिति का अनुभव होता है। इस भजन को गाकर आप अपनी भक्ति को मज़बूत बना सकते हैं और अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह महसूस कर सकते हैं।

सीता राम सीता राम कहिये लिरिक्स | Sita Ram Sita Ram Kahiye Lyrics

सीता राम सीता राम,

सीताराम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,

ताहि विधि रहिये।

मुख में हो राम नाम,

राम सेवा हाथ में,

तू अकेला नाहिं प्यारे,

राम तेरे साथ में ।

विधि का विधान जान,

हानि लाभ सहिये,

जाहि विधि राखे राम,

ताहि विधि रहिये ॥

सीता राम सीता राम,

सीताराम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,

ताहि विधि रहिये ।

किया अभिमान तो फिर,

मान नहीं पायेगा,

होगा प्यारे वही जो,

श्री रामजी को भायेगा ।

फल आशा त्याग,

शुभ कर्म करते रहिये,

जाहि विधि राखे राम,

ताहि विधि रहिये ॥

सीता राम सीता राम,

सीता राम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,

ताहि विधि रहिये ।

ज़िन्दगी की डोर सौंप,

हाथ दीनानाथ के,

महलों मे राखे चाहे,

झोंपड़ी मे वास दे ।

धन्यवाद निर्विवाद,

राम राम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,

ताहि विधि रहिये ॥

सीता राम सीता राम,

सीता राम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,

ताहि विधि रहिये ।

आशा एक रामजी से,

दूजी आशा छोड़ दे,

नाता एक रामजी से,

दूजे नाते तोड़ दे ।

साधु संग राम रंग,

अंग अंग रंगिये,

काम रस त्याग प्यारे,

राम रस पगिये ॥

सीता राम सीता राम,

सीताराम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,

ताहि विधि रहिये ।

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

thumbnail
श्री राम भजन लिरिक्स
मन को भक्ति, विश्वास और शांति से भर देने वाले श्री राम के भजन लिरिक्स पढ़ें। श्री राम भजन लिरिक्स में प्रभु राम की महिमा, भक्ति से भरे बोल और राम नाम की पावन ध्वनि पाएं।
thumbnail
गुरुदेव भजन लिरिक्स
मन को शांति, मार्गदर्शन और प्रकाश देने वाले गुरुदेव के भजन लिरिक्स पढ़ें। गुरुदेव भजन लिरिक्स में गुरु महिमा, भक्ति से भरे बोल और आत्मिक उन्नति के पावन शब्द पाएं।
thumbnail
राधा भजन लिरिक्स
मन को प्रेम और भक्ति से सराबोर करने वाले राधा रानी के भजन लिरिक्स पढ़ें। राधा भजन लिरिक्स में श्रीकृष्ण प्रेम, भक्ति से भरे मधुर बोल और राधा आराधना के पावन शब्द पाएं।
thumbnail
गणेश भजन लिरिक्स
मन को शांति और शुभता से भर देने वाले गणेश जी के भजन लिरिक्स पढ़ें। गणेश भजन लिरिक्स में विघ्नहर्ता गणपति की महिमा, भक्ति से भरे बोल और मंगलमय गणेश आराधना के पावन शब्द पाएं।
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook