"श्री राम के आशीर्वाद से जीवन को बदलें, 'श्री राम के लिए' भजन पढ़ें और शांति पाएं!"
"श्री राम के लिए भजन" ये भगवान श्रीराम की भक्ति में गाए जाने वाले पावन गीत हैं। इन्हें गाने से मन को शांति, संतोष और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है। श्रीराम की महिमा का स्मरण करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति का संचार होता है। ये भजन तनाव को कम करते हैं और मन को एकाग्रता की ओर ले जाते हैं।
जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
सागर को लांग के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में जाके बजाया ,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो...॥
लक्षमण को बचाने की जब,
सारी आशाये टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाये संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो...॥
विभीषण जब इनकी भक्ति पर,
जब प्रश्न आज उठाया
तो चीर के सीना अपना,
श्री राम का दरश कराया
इन परम भक्त हनुमान,
माता अंजनी के संतान के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो...॥
सालासर में भक्तो की,
ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर ये सोनू.
दुखियो के दुखारे काटे,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिए ।
॥ एक बार तो हाथ उठालो...॥
जो खेल गये प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए ।
Did you like this article?
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
"तेरी जय हो गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश की कृपा से हर बाधा को पार करें। भक्ति का अद्भुत अनुभव करें!"
"गौरी के पुत्र गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति लाएं। भक्ति का अनुभव करें!"