मेरे लाडले गणेश प्यारे भजन
मेरे लाडले गणेश प्यारे भजन | Mere Ladle Ganesh Pyare Lyrics

मेरे लाडले गणेश प्यारे भजन

मेरे लाडले गणेश प्यारे, भजन में डूबकर अनुभव करें गणपति बप्पा की ममता और आशीर्वाद की शक्ति, जो हर मुश्किल को आसान कर देती है और मन को अपार शांति से भर देती है


मेरे लाडले गणेश प्यारे भजन | Mere Ladle Ganesh Pyare Bhajan

मेरे लाडले गणेश प्यारे, एक ऐसा भजन है जो आपको गणेश जी की ममता और उनकी दिव्यता का एहसास कराता है। इस मधुर भजन के जरिए आप बप्पा के प्रति अपने स्नेह को प्रकट करते हैं और उनकी अपार कृपा का अनुभव कर सकते हैं।

इसे सुनते समय मन में शांति और भक्ति का एक अनोखा एहसास होता है, जो जीवन में हर कठिनाई का सामना करने की शक्ति देती है। बप्पा की स्तुति करते हुए यह भजन आपके दिल को सुकून और समृद्धि से भर देगा।

मेरे लाडले गणेश प्यारे लिरिक्स | Mere Ladle Ganesh Pyare Lyrics

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

भोले बाबा जी की आँखों के तारे

प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना

॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

तेरी काया कंचन कंचन,

किरणों का है जिसमे बसेरा।

तेरी सूंड सुंडाली मूरत,

तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा ।

तेरी महिमा अपरम्पार,

तुझको पूजे ये संसार ।

प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना ।

॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

प्रभु भजन तुम्हारे गाएं,

सबसे पहले हम तुमको मनाएं ।

धुप दीपो की ज्योति जलाएं,

मन मंदिर मे झांकी सजाएं ।

मेरे भोले भगवान,

दे दो भक्ति का दान ।

प्रभु नैया पार लगा जाना, आ जाना ।

॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरे विधन विनाशक देवा,

सबसे पहले करें तेरी सेवा ।

सारे जग मे आनंद छाया,

बोलो जय जय गजानंद देवा ।

बाजे सुर और ताल,

तेरा गुण गाये संसार ।

घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना ।

॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

thumbnail
श्री राम भजन लिरिक्स
मन को भक्ति, विश्वास और शांति से भर देने वाले श्री राम के भजन लिरिक्स पढ़ें। श्री राम भजन लिरिक्स में प्रभु राम की महिमा, भक्ति से भरे बोल और राम नाम की पावन ध्वनि पाएं।
thumbnail
गुरुदेव भजन लिरिक्स
मन को शांति, मार्गदर्शन और प्रकाश देने वाले गुरुदेव के भजन लिरिक्स पढ़ें। गुरुदेव भजन लिरिक्स में गुरु महिमा, भक्ति से भरे बोल और आत्मिक उन्नति के पावन शब्द पाएं।
thumbnail
राधा भजन लिरिक्स
मन को प्रेम और भक्ति से सराबोर करने वाले राधा रानी के भजन लिरिक्स पढ़ें। राधा भजन लिरिक्स में श्रीकृष्ण प्रेम, भक्ति से भरे मधुर बोल और राधा आराधना के पावन शब्द पाएं।
thumbnail
गणेश भजन लिरिक्स
मन को शांति और शुभता से भर देने वाले गणेश जी के भजन लिरिक्स पढ़ें। गणेश भजन लिरिक्स में विघ्नहर्ता गणपति की महिमा, भक्ति से भरे बोल और मंगलमय गणेश आराधना के पावन शब्द पाएं।
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 2nd फ्लोर, अर्बन वॉल्ट, नं. 29/1, 27वीं मेन रोड, सोमसुंदरपल्या, HSR पोस्ट, बैंगलोर, कर्नाटक - 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook