मां के दिव्य सिंगार को निहारें, 'कितना प्यारा है सिंगार' भजन पढ़ें।
ये भजन माता रानी के दिव्य रूप और उनके अद्भुत सिंगार की महिमा का वर्णन करता है। इसमें माता के सौंदर्य, आभूषण, और करुणा को सराहा गया है। इसे गाने या सुनने से भक्त के मन में भक्ति, शांति, और सकारात्मकता का संचार होता है। यह भजन ध्यान और आस्था को गहरा करता है, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, और माता की कृपा से जीवन में खुशहाली लाने में सहायक होता है।
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया तुमको किसने सजाया है,
तुझे सुन्दर से सुन्दर कजरा पहनाया है,
कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
केशर चन्दन तिलक लगाकर,
सज धज कर के बैठ्यो है,
लग गए तेरे चार चाँद जो,
पहले तो निहार
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा,
दरबार महकता है,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
किसी भगत से कह कर कान्हा,
काली टिकी लगवाले
या फिर तू बोले तो लेउ,
नूनराइ वार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा हैं ॥
सांवरिया तेरे भगतो को तेरी फ़िक्र
कही लग ना जाये तुझे,
दुनिया की बुरी नज़र,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
पता नहीं तू किस रंग का है,
आज तलक ना जान सकी,
बनवारी हमने देखे है तेरे रंग हजार,
कितना प्यारा हैं,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी
कभी मान भी लो कान्हा,
भक्तो का कहना जी,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा हैं सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
सांवरिया तेरा रोज करू श्रृंगार
कभी कुटिया में मेरे,
आजाओ एक बार,
कितना प्यारा है,
ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है ॥
Did you like this article?
शिव स्तुति: शिव स्तुति के लाभ, मंत्रों के बोल और महत्व जानें। शिव की कृपा पाने और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए नियमित स्तुति करें।
चलो बुलावा आया है" एक लोकप्रिय भजन है जो आपको माता वैष्णो देवी के दरबार में आने के लिए आमंत्रित करता है। इसमें भक्ति और विश्वास के साथ देवी माँ की महिमा का गुणगान किया गया है, जो भक्तों को उनकी कृपा प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।