संकट कटेंगे, कृपा बरसेगी! "कीजो केसरी के लाल" भजन के पवित्र बोल पढ़ें और हनुमान जी की भक्ति में लीन हो जाएं!
यह भजन हनुमान जी की वीरता, भक्ति और शक्ति का गुणगान करता है। इसमें प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी अटूट निष्ठा और भक्तों पर उनकी कृपा का वर्णन किया गया है। यह भजन संकटमोचन हनुमान जी की महिमा गाकर श्रद्धालुओं को शक्ति, साहस और आत्मविश्वास प्रदान करता है।
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम
दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम
महाबली महायोधा महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
Did you like this article?
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।
बजरंग बाण के सुंदर पाठ के साथ पाएं हनुमान जी की कृपा। पढ़ें Hariharan द्वारा गाए गए Bajarang Baan के लिरिक्स और करें भक्तिपूर्ण पाठ।