भगवान के सुंदर स्वरूप को पहचानें, 'काली काली अलकों के फंदे क्यों डाले' भजन पढ़ें।
काली काली अलकों के फंदे, ये भजन भगवान श्रीकृष्ण के रूप और उनके मोहक व्यक्तित्व का वर्णन करता है। इस भजन में कृष्ण के सौंदर्य, उनकी चंचलता और उनके अद्वितीय आकर्षण की बात की गई है, जो हर भक्त के मन को आनंदित करता है। इसे सुनने से भक्तों को श्रीकृष्ण की लीलाओं का स्मरण होता है, जिससे भक्ति भाव प्रबल होता है और मन को शांति और आनंद की अनुभूति होती है।
काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
दोहा:
मेरा एक नज़र तुझे देखना,
किसी बंदगी से कम नहीं,
करो मेरा शुक्रिया मेहरबां,
तुझे दिल में हमने बसा लिया,
आप इस तरह से होश,
उड़ाया ना कीजिये,
यूँ बन संवर के सामने,
आया ना कीजिये ॥
काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
सितमगर हो तुम खूब पहचानते है,
तुम्हारी अदाओ को हम जानते है,
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
ये रंगीले नैना तुम्ही को मुबारक,
ये मीठे मीठे बैना तुम्ही को मुबारक,
हमारी तरफ से निगाहे हटाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
संभालो जरा ये पीताम्बर गुलाबी,
ये करता है दिल में हमारे खराबी,
जो तेरा हुआ उसको क्या कोई संभाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
जहाँ तुमने चेहरे से पर्दा हटाया,
वही अहले दिल को तमाशा बनाया,
बनाले बावरी को अब अपना बनाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
काली काली अलको के फंदे क्यू डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
Did you like this article?
शिव स्तुति: शिव स्तुति के लाभ, मंत्रों के बोल और महत्व जानें। शिव की कृपा पाने और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए नियमित स्तुति करें।
चलो बुलावा आया है" एक लोकप्रिय भजन है जो आपको माता वैष्णो देवी के दरबार में आने के लिए आमंत्रित करता है। इसमें भक्ति और विश्वास के साथ देवी माँ की महिमा का गुणगान किया गया है, जो भक्तों को उनकी कृपा प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।