
भगवान के सुंदर स्वरूप को पहचानें, 'काली काली अलकों के फंदे क्यों डाले' भजन पढ़ें।
काली काली अलकों के फंदे, ये भजन भगवान श्रीकृष्ण के रूप और उनके मोहक व्यक्तित्व का वर्णन करता है। इस भजन में कृष्ण के सौंदर्य, उनकी चंचलता और उनके अद्वितीय आकर्षण की बात की गई है, जो हर भक्त के मन को आनंदित करता है। इसे सुनने से भक्तों को श्रीकृष्ण की लीलाओं का स्मरण होता है, जिससे भक्ति भाव प्रबल होता है और मन को शांति और आनंद की अनुभूति होती है।
काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
दोहा:
मेरा एक नज़र तुझे देखना,
किसी बंदगी से कम नहीं,
करो मेरा शुक्रिया मेहरबां,
तुझे दिल में हमने बसा लिया,
आप इस तरह से होश,
उड़ाया ना कीजिये,
यूँ बन संवर के सामने,
आया ना कीजिये ॥
काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
सितमगर हो तुम खूब पहचानते है,
तुम्हारी अदाओ को हम जानते है,
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
ये रंगीले नैना तुम्ही को मुबारक,
ये मीठे मीठे बैना तुम्ही को मुबारक,
हमारी तरफ से निगाहे हटाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
संभालो जरा ये पीताम्बर गुलाबी,
ये करता है दिल में हमारे खराबी,
जो तेरा हुआ उसको क्या कोई संभाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
जहाँ तुमने चेहरे से पर्दा हटाया,
वही अहले दिल को तमाशा बनाया,
बनाले बावरी को अब अपना बनाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
काली काली अलको के फंदे क्यू डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
Did you like this article?

प्रेम, माधुर्य और भक्ति से भरे श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स पढ़ें। कृष्ण भजन लिरिक्स के मधुर बोल, कान्हा की लीलाएँ, राधा-कृष्ण प्रेम और कृष्ण आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।

मर्यादा, भक्ति और श्रद्धा से भरे श्री राम के भजन लिरिक्स पढ़ें। श्री राम भजन लिरिक्स के भावपूर्ण बोल, प्रभु राम की महिमा, राम भक्ति गीत और राम आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।

श्रद्धा, ज्ञान और वैराग्य से भरे गुरुदेव के भजन लिरिक्स पढ़ें। गुरुदेव भजन लिरिक्स के भावपूर्ण बोल, गुरु महिमा, आत्मिक जागरण और गुरु आराधना के पावन शब्द यहाँ पाएं।