भगवान श्याम के नाम का जाप करें, 'जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम' भजन पढ़ें।
ये एक भावपूर्ण भजन है, जो भगवान श्री श्याम (खाटू श्याम जी) की भक्ति में डूबा हुआ है। इस भजन के मधुर बोल और संगीत भक्तों के मन में श्रद्धा और उत्साह का संचार करते हैं। इसे गाते और सुनते समय भक्त भगवान श्याम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हैं, जिससे मन को शांति और सुकून मिलता है।
जय श्री श्याम जपो,
जय श्री श्याम,
पल में बनेंगे तेरे,
बिगड़े काम,
रोग शोक मिटे सब यहाँ,
है चमत्कारी यह खाटू धाम,
जय श्री श्याम जपों,
जय श्री श्याम,
पल में बनेंगे तेरे,
बिगड़े काम ॥
जाने तेरी महिमा ये संसार,
खाटू वाले शक्ति तेरी अपार,
हारे का तू सहारा है,
हर भक्त को तू प्यारा है,
जब बाबा पुकारेंगे जिसे,
वो आएगा सब छोड़ काम,
जय श्री श्याम जपों,
जय श्री श्याम,
पल में बनेंगे तेरे,
बिगड़े काम ॥
आके यहाँ लगाते जो अरदास,
बाबा करते उनकी पूरी आस,
करे भक्ति जो पाए शक्ति वो,
पापो से फिर पाए मुक्ति वो,
सब सुख पाएगा तू यहाँ,
करो पूजा इनकी सुबहो शाम,
जय श्री श्याम जपों,
जय श्री श्याम,
पल में बनेंगे तेरे,
बिगड़े काम ॥
जय श्री श्याम जपो,
जय श्री श्याम,
पल में बनेंगे तेरे,
बिगड़े काम,
रोग शोक मिटे सब यहाँ,
है चमत्कारी यह खाटू धाम,
जय श्री श्याम जपों,
जय श्री श्याम,
पल में बनेंगे तेरे,
बिगड़े काम ॥
Did you like this article?
शिव स्तुति: शिव स्तुति के लाभ, मंत्रों के बोल और महत्व जानें। शिव की कृपा पाने और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए नियमित स्तुति करें।
चलो बुलावा आया है" एक लोकप्रिय भजन है जो आपको माता वैष्णो देवी के दरबार में आने के लिए आमंत्रित करता है। इसमें भक्ति और विश्वास के साथ देवी माँ की महिमा का गुणगान किया गया है, जो भक्तों को उनकी कृपा प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
तूने मुझे बुलाया" एक भक्ति भजन है जो माता शेरावाली के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को अभिव्यक्त करता है। इस भजन में भक्त अपनी अरदास, विश्वास, और मां के बुलावे की भावना को समर्पित करते हैं, मानते हुए कि माता के आशीर्वाद से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।