"भगवान से अपनी बिगड़ी किस्मत को संवारें, 'बिगड़ी मेरी बना जा' भजन पढ़ें!"
"बिगड़ी मेरी बना जा" ये भजन भगवान से सहायता और कृपा की प्रार्थना करता है। इसे गाने और सुनने से जीवन में आए हुए कष्ट और संकट दूर होते हैं। यह भजन भक्त को आत्मसमर्पण की भावना और ईश्वर पर विश्वास बढ़ाने की प्रेरणा देता है। भगवान की कृपा से बिगड़े काम सुधर जाते हैं, मन को शांति मिलती है और जीवन में संतुलन और समृद्धि का संचार होता है।
बिगड़ी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ,
शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,
पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,
एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
बागों से कलियाँ चुन चुन,
तेरा सुन्दर भवन सजाऊँ,
तारों जड़ी चुनरिया,
जयपुर से मैं तो लाऊँ,
अपनी झलक दिखा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
तेरी भेंट चढ़ाऊँ,
हलवा छोले पूरी,
तेरा भोग मैं बनाऊं,
आकर भोग लगा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
‘चोखानी’ को तुम्हारी,
ममता की प्यास बाकी,
‘टोनी’ को अम्बे रानी,
इतनी सी आस बाकी,
आकर गले लगा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
बिगड़ी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ,
शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,
पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,
एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ ॥
Did you like this article?
श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। भक्ति और शांति के लिए अभी पाठ करें
"तेरी जय हो गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश की कृपा से हर बाधा को पार करें। भक्ति का अद्भुत अनुभव करें!"
"गौरी के पुत्र गणेश भजन के पावन बोल पढ़ें और भगवान गणेश के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति लाएं। भक्ति का अनुभव करें!"