🔱 भैरव प्राकट्य दिवस पर सम्पूर्ण सुरक्षा का आशीर्वाद पाएं! विश्वप्रसिद्ध काशी कोतवाल में काला धागा, लाल धागा एवं रेवड़ी चढ़ाएं - काल भैरव सुरक्षा का अखंड आशीर्वाद पाएं।
🕉️ श्री काल भैरव जयंती पर शिव रौद्र स्वरूप काल भैरव का प्राकट्य हुआ था। शास्त्रों में इस दिन को भैरव कृपा प्राप्त करने हेतु वर्ष का सर्वशक्तिशाली दिन कहा जाता है।
🛕 काशी कोतवाल से सुरक्षा बॉक्स क्यों मंगाए?
📜 पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब दोषमुक्ति हेतु श्री काल भैरव ने काशी में प्रवेश किया। तब शिव जी ने यह स्थान उन्हें दिया। कलियुग में यहीं से वो सम्पूर्ण काशी की रक्षा करते है।
📿इस मंदिर में श्री काल भैरव का जीवंत वास माना जाता है। सदियों से यह स्थान भक्तों के लिए दुष्ट दोषों से सुरक्षा का केंद्र है। कहा जाता है कि इस मंदिर के बिना काशी की यात्रा अधूरी है।
क्यों खास है यह महाप्रसाद?
काल भैरव जयंती के दिन यह प्रसाद आपके नाम संकल्प से मंदिर मुख्य गर्भगृह में चढ़ाएं जाएंगे। जिसके पश्चात अगर आप चाहे तो इस महाप्रसाद को घर भी मँगवा सकते है।
✨ ऐसे में देर न करें काशी स्थित भैरव बाबा के निवास स्थल में चढ़ावा कर वह महाप्रसाद घर मंगवाएं। यह प्रसाद बुकिंग उपरांत 7-8 दिनों में डिलीवर किया जाएगा!