अक्षय नवमी विशेष धन धान्य की वृद्धि एवं समग्र कल्याण के लिए श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ एवं श्री अन्नपूर्णेश्वर महाभिषेक
अक्षय नवमी विशेष धन धान्य की वृद्धि एवं समग्र कल्याण के लिए श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ एवं श्री अन्नपूर्णेश्वर महाभिषेक
अक्षय नवमी विशेष धन धान्य की वृद्धि एवं समग्र कल्याण के लिए श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ एवं श्री अन्नपूर्णेश्वर महाभिषेक
अक्षय नवमी विशेष धन धान्य की वृद्धि एवं समग्र कल्याण के लिए श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ एवं श्री अन्नपूर्णेश्वर महाभिषेक

अक्षय नवमी विशेष धन धान्य की वृद्धि एवं समग्र कल्याण के लिए श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ एवं श्री अन्नपूर्णेश्वर महाभिषेक

temple venue
श्री अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर, उज्जैन,
pooja date
Warning Infoइस पूजा की बुकिंग बंद हो गई है
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
अब तक2,00,000+भक्तोंश्री मंदिर द्वारा आयोजित पूजाओ में भाग ले चुके हैं

अक्षय नवमी विशेष धन धान्य की वृद्धि एवं समग्र कल्याण के लिए श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ एवं श्री अन्नपूर्णेश्वर महाभिषेक

जिसका किसी भी प्रकार से क्षय यानि नाश नहीं होता, उसे 'अक्षय' कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमी को 'अक्षय नवमी' का व्रत-पर्व मनाया जाता है। मान्यता है की इस दिन माँ पार्वती के अन्नपूर्णा रूप और भगावन शिव के अन्नपूर्णेश्वर रूप की पूजा की जाए तो दरिद्रता, दुःख, शोक, भय तथा रोग सदैव दूर रहते हैं और भक्तों के घर-परिवार में धन, धान्य, समृद्धि और खुशहाली की कभी भी कमी नहीं होती।

धन-धान्य में वृद्धि, निरोगी स्वास्थ्य प्राप्ति, घर-परिवार में खुशहाली प्राप्त करने, दरिद्रता तथा सभी दुःखों से मुक्ति पाने एवं सभी प्रकार के कल्याण की प्राप्ति के लिए, इस वर्ष दिनांक 21 नवंबर 2023, मंगलवार, कार्तिक शुक्ल नवमी यानि की अक्षय नवमी के परम पावन व्रत-पर्व पर, महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित श्री अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर के आचार्यों द्वारा धन धान्य की वृद्धि एवं समग्र कल्याण के लिए श्री अन्नपूर्णा महायज्ञ एवं श्री अन्नपूर्णेश्वर महाभिषेक पूजा का आयोजन किया जा रहा है। श्री मंदिर के माध्यम से आप भी इस महापूजा में भाग लेकर माता अन्नपूर्णा सहित श्री अन्नपूर्णेश्वर महादेव जी के शुभाशीष प्राप्त करें।

पूजा लाभ

puja benefits
धन-धान्य में वृद्धि
माता पार्वती के अन्नपूर्णा स्वरुप और भगवान शिव के अन्नपूर्णेश्वर स्वरुप की इस पूजा से भक्तों के घर एवं कार्यक्षेत्र में धन और धान्य की सदैव वृद्धि होती रहती है।
puja benefits
घर-परिवार में खुशहाली
इस महायज्ञ एवं अभिषेक पूजा के कारण घर-परिवार में उत्पन्न होने वाले मतभेद दूर होते हैं और पारिवारिक सदस्यों में एकता, प्रेमभाव और सहानुभूति की भावना बढ़ने से घर के माहौल में खुशहाली स्थापित होती है।
puja benefits
दुःख और दरिद्रता से मुक्ति
माँ अन्नपूर्णा और श्री अन्नपूर्णेश्वर की भक्ति-पूजा से भक्त को दुःख, दरिद्रता, शोक, भय आदि जैसी परेशानियों से मुक्ति प्राप्त होती है और धन-धान्य की कमी कभी भी महसूस नहीं होती।
puja benefits
निरोगी स्वास्थ्य
शास्त्रों में कहा गया है की जो भी भक्त माँ अन्नपूर्णा की भक्ति-पूजा करता है, उनके घर-परिवार में कभी भी किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं आ सकती और भक्तों को निरोगी स्वास्थ्य का शुभाशीष प्राप्त होता है।

पूजा प्रक्रिया

Number-0

अपनी पूजा का चयन करें

सर्व मनोकामनापूर्ति शिव महाभिषेक पूजा के 4 पैकेजों में से अपनी पसंद की पूजा का चयन करें।
Number-1

पूजा संकल्प के लिए अपनी निजी सूचना दें

पूजा का चयन करने के बाद, आपको एक फ़ॉर्म प्रदान किया जायेगा, उसमे अपना नाम और गोत्र दर्ज करें।
Number-2

पूजा प्रसाद भेजा जाएगा

पूजा के प्रसाद को आपके द्वारा बताये पते पर भेजा जायेगा।
Number-3

पूजा का वीडियो देखें।

आपकी पूजा का वीडियो, आपके नाम और गोत्र के साथ, WhatsApp/ श्री मंदिर ऐप पर साझा किया जाएगा।

श्री अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर, उज्जैन,

श्री अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर, उज्जैन,
श्री अन्नपूर्णेश्वर महादेव महाकाल मंदिर के मुक्त अन्नक्षेत्र में महाकाल वन क्षेत्र में स्थित है। इसे 29 वर्ष पहले अटल अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर महाराज श्री विश्वात्मा नंदजी महाराज ने इस इच्छा के साथ स्थापित किया था कि अन्नक्षेत्र में माता अन्नपूर्णा की कृपा हमेशा बनी रहे और अन्नक्षेत्र में भोजन समाप्त न हो।

यह माना जाता है कि इस मंदिर में शिव की पूजा करने से भक्तों के घरों और परिवारों में कभी भी भोजन और अनाज की कमी नहीं होती है, और शिव की सर्वोच्च लाभकारी कृपा से उनकी रोटी, कपड़ा और घर से संबंधित सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

हमारे पिछले पूजा अनुभव के झलक

पूजा समाप्त होने के बाद, आपकी पूजा का पूरा वीडियो रिकॉर्डिंग, नाम और गोत्र चैंटिंग सहित, साझा किया जाएगा।
महाशिवरात्रि 4 प्रहर अभिषेक
8 March 2023
दिव्य महाकाली मध्यरात्रि तांत्रोक्त यज्ञ
7 May 2023
शनि शांति यज्ञ और तिल तेल अभिषेक
4 May 2023

कैसा रहा श्री मंदिर पूजा सेवा का अनुभव?

क्या कहते हैं श्रद्धालु?
User review
User Image

जय राज यादव

दिल्ली
User review
User Image

रमेश चंद्र भट्ट

नागपुर
User review
User Image

अपर्णा मॉल

पुरी
User review
User Image

शिवराज डोभी

आगरा
User review
User Image

मुकुल राज

लखनऊ

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों