अनअपेक्षित दुर्घटनाओं से छुटकारा, शारीरिक-मानसिक-आर्थिक समस्याओं से निजात, अनजाने भय से निजात एवं सभी मनोकामनाओं की पूर्ती के लिए दिनक 1 जून 2023, ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी के शुभ दिन पर तीर्थों की नगरी हरिद्वार में स्थापित श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में आयोजित राहु दोष निवारण महापूजा में भाग लें।
Select your Puja from the List
After selecting the Puja, fill in the information of your Name and Gotra in the provided form.
The video of your Puja, completed with your name and Gotra, will be shared on WhatsApp.
Puja Prashad will be sent at your registered address.
हरिद्वार में पशुपतिनाथ महादेव का यह मंदिर नेपाल और भारत की साझा सनातन संस्कृति का प्रतीक है और यहां देश-विदेश से असंख्य भक्त बड़ी तादाद में पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक एवं दारिद्रय योग दोष पूजा करने आते हैं और आर्थिक अभाव को दूर कर, आर्थिक सुख, समृद्धि एवं वैभवशाली जीवन के आशीष प्राप्त करते हैं।
मान्यता है कि पशुपतिनाथ महादेव की पूजा करने वालों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है एवं निरोगी दीर्घायु प्राप्त होता है। कहा जाता है कि, इस मंदिर में उपस्थित शिवलिंग भक्तों को राहु दोष एवं अन्य ग्रहों के दोषों से उत्त्पन्न होने वाले पीड़ादायक एवं संघर्षमय जीवन से मुक्ति प्रदान करता हैं।