menumenuश्री मंदिर
menuनवग्रह पीड़ा शांति महापूजा
slide
नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा 4.7
temple venue
pooja date

नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा

जीवन से दुर्भाग्य दूर कर, सदभाग्य की प्राप्ति के लिए, कुंडली में नवग्रहों के अशुभत्व को दूर करने के लिए एवं सेहतमंद स्वास्थ्य की प्राप्ति के साथ जीवन को सदैव खुशहाल रखने के लिए श्री नवग्रह शनि मंदिर, उज्जैन में दिनांक 1 जून 2023, ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी के दिन आयोजित नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा में भाग लें।

पूजा लाभ
menu
दुर्भाग्यपूर्ण जीवन से मुक्ति
नवग्रहों के अशुभ प्रभाव से निर्मित दुर्भाग्य को दूर कर सदभाग्य की प्राप्ति होती है।
menu
परेशानियों से छुटकारा
नवग्रह पीड़ा शांति पूजा से सभी प्रकार की आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियां दूर होती हैं और स्वस्थ, सुखी एवं शांतिदायक पारिवारिक जीवन का आशीष प्राप्त होता है।
menu
सेहतमंद स्वास्थ्य की प्राप्ति
नवग्रहों के अशुभ प्रभाव के चलते होने स्वास्थ्य से संबंधित अस्थिरताओं को दूर कर सेहतमंद शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
menu
खुशहाल व्यावसायिक जीवन
व्यावसायिक जीवन में उपस्थित सभी प्रकार के अवरोध दूर होकर आर्थिक उन्नति एवं व्यावसायिक यश, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।
पूजा प्रक्रिया
  1. 1

    अपनी पूजा चुनें

    श्री मंदिर लिस्ट से अपनी पूजा का चयन करें

  2. 2

    अपनी जानकारी भरें

    पूजा चयन के बाद, दिए गए फॉर्म में नाम-संकल्प की जानकारी भरें।

  3. 3

    व्हाट्सऐप पर शेयर होगा वीडियो

    आपके नाम-संकल्प से संपन्न हुई पूजा का वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया जाएगा।

  4. 4

    निशुल्क प्रसाद

    पूजा के दौरान निशुल्क पूजा का चयन करें।

मंदिर विवरण
slide
श्री नवग्रह शनि मंदिर, उज्जैन

इस मंदिर में शनिदेव भगवान शिव के रूप में विराजमान हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए शनिदेव पर तेल चढ़ाते हैं। मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से शनिदेव को प्रसन्न करता है उसे शनिदेव कभी दुख नहीं देते हैं, सारे कष्ट दूर कर देते हैं। साथ ही देश के कोने कोने से लोग यहां अपने नवग्रहों का नकारात्मक प्रभाव, संतान की शिक्षा, विवाह में आ रही बाधाओं जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भगवान शिव के शनि स्वरूप के चरणों में नवग्रह दोष शांति पूजा करते हैं।

पूजा में समय बचा है
slide
Day
slide
Hours
slide
Minute
Second
पूजा का चयन करें
card
751
व्यक्तिगत पूजाअधिकतम 1 व्यक्ति के लिए पूजा कराएं

 गणेश और कुलदेवी पूजा के साथ नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा के साथ नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र का पाठ किया जायेगा। 
पूजा संकल्प के समय पंडितजी आपके नाम और गोत्रर का उच्चारण करेंगे।
पूजा सम्पन्न होने के उपरांत आपके साथ पूजा का वीडियोशेयर किया जायेगा।
पूजा के पश्चात पंचमेवाप्रसाद आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।
पूजा के पश्च्यात पंचमेवा प्रसाद आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।

card
1051
पार्टनर पूजाअधिकतम 2 व्यक्ति के लिए पूजा कराएं

 गणेश और कुलदेवी पूजा के साथ नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा के साथ नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र का पाठ किया जायेगा। 
पूजा संकल्प के समय पंडितजी आपके नाम और गोत्रर का उच्चारण करेंगे।
पूजा सम्पन्न होने के उपरांत आपके साथ पूजा का वीडियोशेयर किया जायेगा।
पूजा के पश्चात पंचमेवाप्रसाद आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।
पूजा के पश्च्यात पंचमेवा प्रसाद आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।

card
1501
पारिवारिक पूजा + भोगअधिकतम 4 सदस्यों के लिए पूजा कराएं

 गणेश और कुलदेवी पूजा के साथ नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा के साथ नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र का पाठ किया जायेगा। 
पूजा संकल्प के समय पंडितजी आपके नाम और गोत्रर का उच्चारण करेंगे।
पूजा सम्पन्न होने के उपरांत आपके साथ पूजा का वीडियोशेयर किया जायेगा।
पूजा के पश्चात पंचमेवाप्रसाद आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।
पूजा के पश्च्यात पंचमेवा प्रसाद आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।
नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा के अंत में मेवा के साथ फल और मिठाई का भोग लगाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा के बाद भोग अर्पण करने से पूजा का विशेष शुभ फल प्राप्त होता है।

card
1851
संयुक्त परिवार पूजा + भोग + फूलों की टोकरीअधिकतम 6 सदस्यों के लिए पूजा कराएं

 गणेश और कुलदेवी पूजा के साथ नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा के साथ नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र का पाठ किया जायेगा। 
पूजा संकल्प के समय पंडितजी आपके नाम और गोत्रर का उच्चारण करेंगे।
पूजा सम्पन्न होने के उपरांत आपके साथ पूजा का वीडियोशेयर किया जायेगा।
पूजा के पश्चात पंचमेवाप्रसाद आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।
पूजा के पश्च्यात पंचमेवा प्रसाद आपके दिए गए पते पर भेजा जाएगा।
नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा के अंत में मेवा के साथ फल और मिठाई का भोग एवं पुष्पांजलि अर्पण की जाएगी। शास्त्रों के अनुसार नवग्रह पीड़ा शांति महापूजा के बाद फूल और भोग अर्पण करने से पूजा का सर्वोत्तम शुभ फल प्राप्त होता है।

कुछ शब्द चढ़वाकर्ताओं की तरफ सेे
क्तों और मंदिरों के बीच क...
क्तों और मंदिरों के बीच की दूरी कम करने के लिए मैं आपका आभारी हूँ।मैंने ऑनलाइन महाभिषेक पूजा करवाई थी और मेरा अनुभव अद्भुत था। पंडित जी ने पूजा अच्छे से करवाई और प्रसाद भी जल्दी ही घर आ गया था।
user review
शिल्पी मौर्या
menumenumenumenumenu
menumenu
क्या आपको श्री मंदिर पूजा सेवा पसंद है?
अपने दोस्तों एवं प्रियजनों को इस पूजा में शामिल करें।


menu
अभी डाउनलोड करें
श्रीमंदिर ऐप के पंचांग में देखें आज की तिथि, नक्षत्र, शुभ मुहूर्त, चौघड़िया और आने वाले त्योहारों के बारे में
backgroundbackground
menu
menuश्री मंदिर
अपने फोन में अपना मंदिर स्थापित करें, अभी डाउनलोड करें।
©2020-2023FirstPrinciple AppsForBharat Pvt. Ltd. All rights reserved.